Headlines

55 वर्षों से परंपरा को संजोए बालकोनगर दुर्गा पूजा उत्सव…

Spread the love

बालकोनगर :–नवरात्रि के शुभ अवसर पर बालकोनगर के सेक्टर-3 स्थित दुर्गा पंडाल में माता आदिशक्ति की स्थापना हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ की गई। पूजा की शुरूआत बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार द्वारा किया गया। सीईओ सहित बालको परिवार के अन्य सदस्यों ने मां दुर्गा की आराधना कर कंपनी और क्षेत्र की निरंतर प्रगति व समृद्धि की कामना की।

बालकोनगरवासियों ने बालको सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्थापित दुर्गा माता की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की। कोलकाता के ऐतिहासिक विक्टोरिया मेमोरियल की भव्यता को साकार करता यह पंडाल श्रद्धा और कला का अद्भुत संगम बना। दुर्गा पंडाल की आकर्षक सजावट और देवी के मनमोहक दर्शन के लिए बड़ी संख्या में बालकोनगर और आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंचे। सेक्टर-3 में आयोजित यह सार्वजनिक दुर्गा पूजा बालकोनगर की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान बन चुकी है। इस वर्ष यह आयोजन अपनी गौरवशाली परंपरा के 55वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।