Headlines

धरती आबा उत्कर्ष अभियान अंतर्गत आयोजित हुआ जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर…

Spread the love

कोरबा:– जनपद पंचायत पाली के सपलवा क्लस्टर में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर क्लस्टर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। शिविर का उद्देश्य जनजातीय समुदाय को शासन की योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें त्वरित लाभ पहुंचाना है।
शिविर में पंचायत,उद्यानिकी,कृषि, पशुपालन,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मत्स्य विभाग आदि के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लेकर ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और मौके पर ही समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया।

शिविर में 4 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए।

5 ग्रामीणों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 34 राशन कार्ड वितरित किए गए। 31 परिवारों को वन अधिकार पत्र सौंपे गए।

इसके अतिरिक्त,शिविर में अनुसूचित जनजाति परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्रदान कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया।