जयपुर: आचार संहिता खत्म होने के बाद से राज्य की सरकारें एक्शन मोड पर काम कर रही है। जहां एक ओर राज्य की सरकारें विकास कार्यों के लिए ताबड़तोड़ फैसले ले रही है तो दूसरी ओर सरकारी नौकरियों का पिटारा भी अब खुलने लगा है। इसी बीच खबर आ रही है कि राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर बंपर भर्ती होने वाली है। भर्ती के लिए सरकार प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दे चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के अलग-अलग जिलों में पटवारियों की भर्ती के लिए सरकार प्रशासनिक एवं वित्तीय विभाग की स्वीकृति मिल चुकी है। बताया जा रहा है कि सरकार की ओर 1963 पदों भर्ती के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें 1680 पद नॉन टीएसपी तथा 283 टीएसपी एरिया के लिए रिजर्व हैं।
बताया गया कि भर्ती का आयोजन कर्मचारी चयन बोर्ड से किया जाएगा, जिसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएग। वहीं, राजस्व मंडल ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि जिलावार भर्ती के लिए पदों की संख्या कैटेगरी वाइज सिफारिश भिजवाएं। सरकार की ओर से जल्द ही भर्ती की कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया कि राजस्व मंडल ने अगस्त 2023 में पटवारियों के 2 हजार 998 पदों का प्रस्ताव भेजा था। इसमें नए बने 1035 पटवार मंडलों को भी शामिल किया गया था। लेकिन इस साल स्वीकृति 1963 पदों की ही दी गई। राजस्व विभाग में पटवारियों के स्वीकृत पदों की संख्या 12 हजार 666 है, लेकिन 8 हजार 200 ही कार्यरत हैं। करीब 4 हजार 500 पद रिक्त चल रहे हैं। रिक्त पदों का अतिरिक्त चार्ज दूसरे हलके के पटवारियों को देकर काम करवाया जा रहा है।
किस जिले में कितने पदों पर होगी भर्ती
नॉन टीएसपी एरियाः अलवर में 59, अनूपगढ़ में 22, बालोतरा में 44, बारां में 46, बाड़मेर में 67, ब्यावर में 41, भरतपुर में 30, बीकानेर में 33, बूंदी में 37, चित्तौड़गढ़ में 60, चूरू में 51, दौसा में 44, डीडवाना-कुचामन में 46, डीग में 53, धौलपुर में 39, दूदू में 15, श्रीगंगानगर में 28, गंगापुर सिटी में 44 पदों हैं।वहीं, हनुमानगढ़ में 13, जैसलमेर में 28, जालोर में 52, झालावाड़ में 57, झुंझुनूं में 16, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण में 53, करौली में 23, खैरथल-तिजारा में 31, कोटा में 42, कोटपूतली-बहरोड़ में 24, नागौर में 51, नीमकाथाना में 22, पाली में 65, फलौदी में 30, राजसमंद में 54, सांचौर में 18, सवाईमाधोपुर में 32, शाहपुरा में 36, सीकर में 8, सिरोही में 27, टोंक में 53, उदयपुर में 39 पदों पर भर्ती होगी। टीएसपी एरिया: अनुसूचित एरिया में कुल 283 पदों पर भर्ती होगी।