क्या कल क्रिसमस पर बैंक खुला है या बंद है? यहां जानें

Spread the love

नई दिल्ली : बैंक की कब छुट्टी रहेगी और कब बैंक खुले रहेंगे? इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक छुट्टियों की सूची जारी जारी करता है। आप यहां जान सकते हैं कि क्रिसमस पर बैंक बंद रहेंगे या खुलेंगे।

बैंक से जुड़े हमें कई काम ऐसे होते हैं जिनके लिए हमें बैंक ही जाना पड़ता है। पर अगर आप बैंक जा रहे हैं तो हमें ये जरूर जान लेना चाहिए कि उस दिन बैंक तो बंद नहीं है। ऐसा इसलिए जरूरी हो जाता है क्योंकि कई बार बैंक बंद रहते हैं क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक त्योहार के मौके पर या शनिवार या रविवार की वजह से भी बैंकों को छुट्टी देता है। ऐसे में इन दिनों में बैंकों में काम नहीं होता है और छुट्टी रहती है। इसलिए अगर आप क्रिसमस के मौके पर बैंक जा रहे हैं तो जान लें कि बैंक खुले हैं या नहीं। ऐसा न हो कि बैंक बंद हो और आपको दिक्कत हो। तो चलिए जानते हैं क्रिसमस के मौके पर बैंक बंद है या नहीं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं…

क्रिसमस पर बैंक बंद या खुले हैं?
अगर आपको भी बैंक में कुछ काम से जाना है तो जान लें कि क्रिसमस के दिन बैंक बंद रहेंगे। क्रिसमस की वजह से पूरे देश के बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहता है। भारतीय रिजर्व बैंक जो छुट्टियों की सूची जारी करता है उसके मुताबिक, क्रिसमस के दिन बैंक बंद रहेंगे।

24 से 26 तक कई जगह बैंक बंद
जहां क्रिसमस के मौके पर देश के बैंक बंद रहेंगे तो वहीं दूसरी तरफ कुछ राज्यों के बैंकों की 24 से 26 दिसंबर तक छुट्टियां रहेंगी। नागालैंड, मेघालय और मिजोरम में 24, 25 और 26 दिसंबर 2024 को बैंक क्रिसमस की वजह से बंद रहेंगे। अगर आप इन राज्यों के निवासी हैं तो आपके बैंक के काम इन दिनों में नहीं हो पाएंगे।

क्रिसमस के अलावा भी इस महीने बैंक बंद रहेंगे। 28 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार है और 29 दिसंबर को रविवार। इसलिए इन दोनों दिनों में बैंक बंद रहेंगे

जबकि, 30 दिसंबर को मेघालय में यू कियांग नांगबह दिवस के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी
वहीं, 31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या, लोसोंग और नामसोंग त्योहार की वजह से मिजोरम और सिक्किम में भी बैंक बंद रहेंगे।