Headlines

सदन मे लगातार गूंजे अनुज के सवाल,आरक्षक भर्ती प्रक्रिया,प्रधानमंत्री आवास,अंबेडकर अस्पताल पार्किंग ठेका,मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंध मे किये सवाल…

Spread the love
छत्तीसगढ़ :–विधान सभा मानसून सत्र 2025 के तीसरे दिन धरसीवा विधायक अनुज शर्मा ने प्रदेश व क्षेत्र के जनहित मुद्दों को सदन मे उठाया।  अपने पहले प्रश्न मे प्रदेश में पुलिस विभाग में लंबित आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के संबंध मे प्रश्न किया जिसमे गृहमंत्री ने जवाब दिया कि जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग के 5976 पदों कि भर्ती हेतु दस्तावेजों/शारीरिक दक्षता परीक्षण की कार्यवाही पूर्ण हो गयी हैं। लिखित परीक्षा व्यापम के माध्यम से कराने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं। भर्ती प्रक्रिया जल्द ही पूर्ण करने का जवाब प्राप्त हुआ है। 


  विधायक अनुज ने अपने दूसरे प्रश्न मे मेकाहारा के सुरक्षा एवं गाड़ी पार्किंग हेतु निविदा के संबंध मे पूछा कि ठेका एजेंसी के विरुद्ध बार-बार शिकायत मिलने के बाद भी उन्हे उनके निविदा अवधी मे वृद्धि किये जाने  के संबंध मे प्रश्न किया जिसके जवाब मे स्वास्थ मंत्री से जवाब प्राप्त हुआ हैं कि निविदा 30-6-24 तक किया गया था कार्य संतोषजनक पाए जाने पर नवीन निविदा तक के लिए वृद्धि की गयी हैं।
अन्य प्रश्न में धरसींवा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में पूछा जिसमे मंत्री से कुल 1212 आवेदन मे से 349 आवासों  की स्वीकृति हुई हैं इसके साथ ही क्षेत्र के मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मे आने वाली सड़कों व अन्य जर्जर सड़कों के संबंध मे प्रश्न करते हुए मरम्मत/विनिर्माण एवं संधारण कार्यो की जानकारी लिए।इसके अलवा ध्यानाकर्षण के माधयम से नलवा स्टील एंड पॉवर लिमिटेड की स्थापना से होने वाले जनस्वास्थ एवं जनभावनाओ को ध्यान मे रखते हुए उक्त उद्योग को अनुमति नहीं देने के संबंध में सदन का ध्यान आकृष्ट किया।