देहरादून: – अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश के बाद अब उत्तराखंड से भी ऐसी ही खबर सामने आ रही है। यहां केदारनाथ के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलिकॉप्टर में पायलट समेत कुल 6 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि हादसे में सभी की मौत हो गई है। यह हादसा गोरीकुंड के जंगलों में हुआ। हेलीकॉप्टर आर्यन एविएशन का बताया जा रहा है और यह गुप्तकाशी आ रहा था। घटना की जानकारी के बाद रेस्क्यू टीम को तुरंत गौरीकुंड के लिए रवाना कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह आर्यन कंपनी का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा गौरीकुंड क्षेत्र में सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि खराब मौसम के कारण यह हादसा हुआ है। अधिकारियों द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
सीएम धामी ने ट्वीट कर जताया दुख
केदारनाथ के पास गौरीकुंड में हेलिकॉप्टर कैश के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे को लेकर दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने हेलिकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों के सकुशल होने की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा है कि घटनास्थल के लिए सरकार की ओर से रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया है।