नई दिल्ली : जो लोग नौकरी करते हैं उनके नियमों के तहत पीएफ खाते खोले जाते हैं। दरअसल, भारत सरकार की इकाई कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ द्वारा जो लोग नौकरी करते हैं उनके पीएफ खाते खोले जाते हैं। इसके बाद इस खाते में कर्मचारी की सैलरी से हर महीने एक निश्चित अमाउंट काटकर जमा किया जाता है और इतना ही पैसा कंपनी भी अपने कर्मचारी के पीएफ खाते में जमा करवाती है। साथ ही इस पैसे पर सरकार ब्याज भी देती है, लेकिन क्या आपने अपने पीएफ खाते में नॉमिनी जोड़ा है? अगर नहीं तो आपको ये काम जल्द कर लेना चाहिए। वरना आपको अपने पीएफ खाते से पैसे निकालने में खासी दिक्कतें हो सकती हैं। तो चलिए जानते हैं पीएफ खाते में आप नॉमिनी कैसे जोड़ सकते हैं…
पीएफ खाते में ऐसे जोड़ सकते हैं नॉमिनी:-
स्टेप 1
अगर आपका भी पीएफ कटता है तो आप जान लें कि आपके लिए नॉमिनी जोड़ना बेहद जरूरी है
ऐसे में अगर आपने अब तक अपने पीएफ खाते में नॉमिनी नहीं जोड़ा है तो आप आज ही इस काम को घर बैठे ही कर सकते हैं
इसके लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ के आधिकारिक पोर्टल unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाना होता है
स्टेप 2
इसके बाद आपको यहां पर लॉगिन करना होता है
इसके लिए आपको पहले अपना यूएएन नंबर, पासवर्ड और साथ में स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करना है
ऐसा करने के बाद आपका लॉगिन हो जाएगा
स्टेप 3
अब आपको पोर्टल पर ‘मैनेज’ वाले ऑप्शन में जाना है
यहां पर आपको कई विकल्प दिखेंगे जिसमें से आपको ‘ई-नॉमिनेशन’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है
इसके बाद ‘प्रोवाइड डिटेल्स’ वाले टैब में जाकर ‘सेव’ पर क्लिक करना है
फिर आपको फैमिली डिक्लेरेशन को अपडेट करने के लिए ‘यस’ पर क्लिक करना है
स्टेप 4
अब आपको ‘एड फैमिली डिटेल्स’ पर क्लिक करना है
यहा पर आप एक से ज्यादा नॉमिनी जोड़ सकते हैं
इसके बाद ‘नॉमिनेशन डिटेल्स’ पर क्लिक करें और फिर ‘सेव ईपीएफ नॉमिनेशन’ पर क्लिक करके ‘ई-साइन’ वाले विकल्प को चुन लें
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज कर दें
फिर आपको सबमिट पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका ये काम पूरा हो जाता है।