कोरबा :–सर्व मंगल पुल ऊपर भारी बहनों की रफ्तार कम नहीं हो रही है जबकि मां सर्व मंगल मंदिर में भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ नवरात्रि में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है वहीं ऑटो चालक भी बीच सड़क पर खड़े होकर सवारी का इंतजार करते रहते हैं जबकि जर्जर सड़क की दयनीय स्थिति दुर्घटना को आमंत्रण देती ललकार रही।
पवित्र धार्मिक मंदिर के इर्द-गिर्द साफ सफाई की कमी से गंदगी का बढ़ता आलम प्रशासन की नाकामियों पर ढोल बाजा रहा अब देखना यह होगा कि क्या आस्थाओं पर सिर्फ दिखावा ही होगा?
सर्वमंगला पुल ऊपर आस्था पर आफत की रफ्तार नवरात्रि में भी नहीं काम हो रही भारी बहनों की गति…
