Headlines

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक माओवादी ढेर , फायरिंग अब भी जारी…

Spread the love

नई दिल्ली:– महाराष्ट्र सीमा से लगे अबूझमाड़ के घने जंगलों में सोमवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक माओवादी मारा गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब इलाके में माओवादियों की गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाया। घटनास्थल पर रुक-रुक कर फायरिंग अब भी जारी है और सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

मुठभेड़ अबूझमाड़ में, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कार्रवाई
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया ने बताया कि मुठभेड़ अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई, जो महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटा हुआ है। उन्होंने कहा कि अब तक एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया है, जिसके पास से हथियार भी मिले हैं।

सूचना के आधार पर चला ऑपरेशन
पुलिस को बीते कुछ दिनों से जानकारी मिल रही थी कि इलाके में नक्सलियों की सक्रिय मूवमेंट हो रही है। इसके बाद नारायणपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की दो टीमों को जंगल में भेजा गया। सोमवार सुबह मूसफर्शी जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की पुष्टि होने पर उन्हें चारों तरफ से घेर लिया गया। इसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी शुरू हो गई।

एक नक्सली मारा गया, और भी हो सकते हैं छिपे
अब तक की कार्रवाई में एक माओवादी ढेर किया गया है और उसके पास से हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि जंगल में अन्य नक्सली भी छिपे हो सकते हैं। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। मुठभेड़ के बाद विस्तृत जानकारी ऑपरेशन के पूरा होने पर साझा की जाएगी।