Headlines

“न्याय के मंदिर” में गूंजा देशभक्ति का जयघोष, जिला सत्र न्यायाधीश संतोष शर्मा ने फहराया तिरंगा…

Spread the love

कोरबा — स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में आज देशभक्ति के माहौल के बीच ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला सत्र न्यायाधीश संतोष शर्मा ने न्याय के मंदिर की पवित्र धरती पर तिरंगा फहराया।

ध्वजारोहण के समय राष्ट्रीय गान की मधुर धुन और “भारत माता की जय” के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर सभी न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे। जिला सत्र न्यायाधीश शर्मा ने देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए न्यायपालिका में ईमानदारी और पारदर्शिता को सर्वोच्च कर्तव्य बताया।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि न्यायालय केवल न्याय देने का स्थान ही नहीं, बल्कि संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का सबसे मजबूत स्तंभ भी है।