रायपुर:– प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत शनिवार, 19 जुलाई को वाधवा हायर सेकेंडरी स्कूल, आनंद नगर, रायपुर में इको क्लब द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का परिचय दिया।

इस अवसर पर स्कूल के माली ने छात्रों को पौधों की देखभाल, जल की आवश्यकता और नियमित देखरेख से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी। साथ ही, प्रत्येक छात्र को एक पौधा गोद लेने और उसका पालन-पोषण करने की शपथ दिलाई गई।

विद्यालय के प्राचार्य श्री अरविन्द शर्मा ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सराहना करते हुए शेष छात्रों को भी वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “प्रकृति के प्रति जागरूकता ही आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और इस दिशा में छात्रों की भागीदारी सराहनीय है।”

कार्यक्रम की सफलता में इको क्लब की इंचार्ज पलक आहूजा, उषा लहरे और अमित कुमार पटेल की अहम भूमिका रही। उनके प्रयासों की सराहना स्कूल प्रबंधन, पालकों और छात्रों द्वारा की गई। सभी ने मिलकर भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों को और भी व्यापक स्तर पर आयोजित करने का संकल्प लिया।

– इको क्लब, वाधवा हायर सेकेंडरी स्कूल, रायपुर