छत्तीसगढ़:– भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए आज का दिन विशेष उत्साह और आस्था से भरा हुआ है। रायपुर के गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस पावन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्यपाल रमेन डेका ने मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की।
इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी देखने को मिली। लोगों ने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और रथ यात्रा में पूरे श्रद्धा-भाव के साथ सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री के साथ मंत्री टंक राम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पारंपरिक परंपरा का निर्वहन करते हुए सोने के झाड़ू से रथ मार्ग की सफाई की, जिसे छेरा पहरा रस्म कहा जाता है। यह कार्य भगवान के प्रति समर्पण और विनम्रता का प्रतीक माना जाता है।
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा,
“आज महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली है। इस पावन अवसर पर मैं छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र स्वामी और सुभद्रा माता से प्रार्थना करता हूं कि प्रदेश में हमेशा खुशहाली और सुख-समृद्धि बनी रहे।”
रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे और प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई थीं। भक्तों में खासा उत्साह और उमंग देखने को मिला।