Headlines

देश में तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के मामले, एक्टिव केस 3 हजार पार मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह…

Spread the love

नई दिल्ली :– एक फिर से लोगों को कोरोना संक्रमण का डर सताने लगा है। देश में तेजी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक्टिव कोरोना केसों की संख्या 3395 के पार पहुंच गई है।

वहीं पिछले एक दिनों में इस संक्रमण के चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई है। केरल से सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। यहां कोरोना के 1336 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना के मामले में वृद्धि देखते हुए कर्नाटक सरकार पहले से ही अलर्ट हो गई है और सर्कुलर जारी कर दिया है।

कर्नाटक सरकार अलर्ट
कर्नाटक सरकार के सर्कुलर में सलाह दी गई है कि नियमित रूप से हाथ धोने की आदत डालें, खांसी या छींक आने पर शिष्टाचार का पालन करें। इसके साथ यह भी कहा गया है कि भीड़भाड़ से बचाव करें और प्रोपर तरीके से मास्क का प्रयोग करें।

स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक दिल्ली, केरल और कर्नाटक में एक-एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है। कर्नाटक में 63 वर्षीय मरीज, केरल में 59 वर्षीय मरीज और उत्तर प्रदेश में एक 23 साल के युवक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक इन लोगों को निमोनिया, सेप्टिक शॉक और एक्यूट किडनी इंजरी हुआ था।

इन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस
क्रम संख्या राज्य एक्टिव केस (Active Cases)
1 केरल 1,336
2 महाराष्ट्र 467
3 दिल्ली 375
4 गुजरात 265
5 कर्नाटक 234
6 पश्चिम बंगाल 205
7 तमिलनाडु 185
8 उत्तर प्रदेश 117
9 राजस्थान 60
10 पुडुचेरी 41
11 हरियाणा 26
12 मध्य प्रदेश 16
13 झारखंड 6
14 पंजाब 5

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों में ही कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। बीते 22 मई को जहां केवल 257 एक्टिव मामले थे, वहीं 26 मई को यह बढ़कर 1010 हो गया और अब यब 3395 हो गया है। बीते एक दिन में 685 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में ही हैं और संक्रमण की गंभीरता कम बताई गई है। इसलिए, घबराने के जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना बेहद जरूरी है। वहीं विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि मास्क पहने और भीड़ से बचे। कोरोना के ये नए मामले भले ही गंभीर न हो लेकिन, संक्रमण के फैलाव से बचने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है।