नई दिल्ली : जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्र हैं, वे इस योजना से जुड़कर लाभान्वित हो सकते हैं और हर साल 6 हजार रुपये तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
केंद्र सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जिनसे एक बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं और हर साल इनके जरिए लाभ ले रहे हैं। इनमें कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं हैं जिनमें से एक योजना किसानों के लिए भी है और इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के अंतर्गत अगर लाभार्थियों को हर साल 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है।
योजना के अंतर्गत अब तक कुल 18 किस्त जारी हो चुकी है और अब अगली बारी 19वीं किस्त की है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस योजना की अगली यानी 19वीं किस्त कब जारी हो सकती है? क्या ये किस्त फरवरी में जारी हो सकती है? तो चलिए जानते हैं इस बारे में। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं…
अब तक कितनी किस्त जारी हो चुकी है?
पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक कुल 18 किस्त जारी हो चुकी हैं। अगर आप भी इस योजना से जुड़े हैं तो आप भी किस्त का लाभ ले सकते हैं। हर किस्त का लाभ सिर्फ पात्र किसानों को ही दिया जाता है। इसके बाद इन किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं।
कब जारी हो सकती है 19वीं किस्त?
अब तक कुल 18 किस्त जारी हो चुकी हैं जिसके बाद अब अगली बारी 19वीं किस्त की है। यहां ये जान लें कि नियमों के तहत हर किस्त लगभग 4 महीने के अंतराल पर जारी होती है। जैसे, बात अगर 18वीं किस्त की करें तो ये किस्त 5 अक्तूबर को जारी हुई थी। ऐसे में 19वीं किस्त के जारी होने के चार महीने का समय फरवरी में हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि 19वीं किस्त फरवरी में जारी हो सकती है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
किस्त चाहिए तो ये काम करवाने हैं जरूरी:-
अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि आपको ई-केवाईसी का काम करवाना अनिवार्य है। आप इस काम को योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in से या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से भी करवा सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपको भी किस्त का लाभ मिले तो आपके लिए ये जरूरी है कि आपको भू-सत्यापन करवाना है। जो किसान इस काम को नहीं करवाएंगे उनकी किस्त अटक सकती है
आप अपने बैंक खाते में डीबीटी के ऑप्शन को भी चालू करवा लें। अगर ये ऑन नहीं होता है तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं, क्योंकि सरकार डीबीटी के माध्यम से सरकार किस्त के पैसे भेजती है।
किसानों को किस्त का लाभ लेने के लिए एक और काम करवाना जरूरी होता है। दरअसल, आपको आधार लिंकिंग का काम करवाना होता है। आपको इसमें अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवाना होता है। अगर आप ये काम नहीं करते हैं तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।