Headlines

इस दिन जारी होगी 19वीं किस्त? यहां जानें किसान

Spread the love

नई दिल्ली : पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को लाभ दिया जाता है जिसमें उन्हें सालाना 6 हजार रुपये और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की किस्त में दिया जाता है।

केंद्र सरकार की वैसे तो कई ऐसी योजनाएं हैं जिनसे एक बड़ी संख्या में लोग लाभ ले रहे हैं जिसमें आर्थिक लाभ देने के अलावा कई अन्य तरीके के लाभ शामिल हैं। इसी क्रम में भारत सरकार की एक योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना का लाभ सिर्फ उन किसानों को मिलता है जो योजना के लिए पात्र होते हैं। वहीं, लाभ के रूप में किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये का लाभ किसानों को मिलता है।

वहीं, इस बार किसानों के बैंक खाते में 19वीं किस्त जारी होनी है जिसका इंतजार किसानों के बेसब्री से है। इन सबके बीच चर्चा ये भी है कि क्या 19वीं किस्त 18 जनवरी 2025 में जारी हो सकती है। तो चलिए इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं और समझते हैं कि 19वीं किस्त आखिर कब आ सकती है। आप आगे इस बारे में जान सकते हैं…

क्या 18 जनवरी को आ रही है किस्त?
दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि 18 जनवरी 2025 को 19वीं किस्त जारी होगी। इसमें उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में किस्त जारी होने की बात कही जा रही है। ऐसे में योजना से जुड़े किसानों के मन में ये सवाल चलना लाजमी है कि आखिर 19वीं किस्त कब जारी हो सकती है?

अब अगर मीडिया रिपोर्ट्स की इन बातों की करें तो ये जानकारी सही नजर नहीं आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल पर अभी 19वीं किस्त जारी होने की कोई तारीख सामने नहीं आई है। यहां पर अभी 18वीं किस्त की तारीख ही नजर आ रही है, जो 5 अक्तूबर 2024 को जारी हो चुकी है।

क्या कहना किसान ई-मित्र का?
किसानों को किस्त की तारीख को लेकर कोई दिक्कत न हो इसके लिए हमने किसान ई-मित्र पर जब ये सवाल किया कि 19वीं किस्त कब जारी हो सकती है? तो इस पर जवाब आया कि “पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त दिसंबर और मार्च के बीच जारी होने वाली है। रिलीज की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।”

चैट बॉक्स और पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अभी 19वीं किस्त जारी होने की तारीख सरकार ने नहीं बताई है। ऐसे में अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है। साथ ही 18 जनवरी 2025 को 19वीं किस्त जारी होगी ये कहना अभी मुश्किल है क्योंकि अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसलिए अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार करना पड़ेगा और तभी पता चलेगा कि 19वीं किस्त कब जारी होगी।