नई दिल्ली : ब्लैक ड्रेस क्लासिक और एलिगेंट होती है, इसलिए लिपस्टिक का शेड ऐसा होना चाहिए जो आपके आउटफिट के साथ खूबसूरती से मेल खाए।
जब भी लड़कियों को कहीं जाना होता है या कोई पार्टी अटैंड करनी होती है तो वो इसके लिए काफी पहले से ही तैयारी शुरू कर देती हैं। इसके लिए वो अपनी ड्रेस से लेकर मेकअप तक का चयन काफी सोच-समझ के करती हैं। बात करें लड़कियों के पसंदीदा रंग की तो आज के समय पार्टी में जाने के लिए लड़कियों को ब्लैक आउटफिट सबसे कमाल का और खूबसूरत लगता है।
असलियत में ब्लैक रंग का आउटफिट लगता भी बेहद खूबसूरत है। लेकिन कई बार ब्लैक आउटफिट पहनकर लुक उतना कमाल का नहीं लगता, जितना हम सोचते हैं। खासतौर पर इसके साथ लिपस्टिक किस रंग की लगाएं ये समझ नहीं आता। इसी संशय को दूर करने के लिए हम आपको ब्लैक आउटफिट के साथ परफेक्ट लगने वाली लिपस्टिक के शेड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि इसे कैरी करके आप अपना जलवा बिखेर सकें।
रेड लिपस्टिक
रेड लिपस्टिक ब्लैक ड्रेस के साथ एवरग्रीन चॉइस है। यह आपके लुक को बोल्ड और क्लासिक टच देती है। लाल रंग में भी कई शेड्स आते हैं, जो आपके लुक को खूबसूरत बनाएंगे। इन शेड्स में रूबी रेड, क्रिमसन रेड, ब्राइट रेड शामिल हैं।
न्यूड टोन
बहुत सी लड़कियों औल महिलाओं को सिंपल और सोबर लुक पसंद है। ऐसे में आप यदि सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं, तो न्यूड शेड्स परफेक्ट हैं। ये ब्लैक ड्रेस को बैलेंस करते हैं। इसके लिए पीच न्यूड, पिंक न्यूड, बेज न्यूड परफेक्ट हैं।
डार्क प्लम या बर्गंडी
डार्क प्लम और बर्गंडी शेड्स आपको ग्लैमरस लुक देते हैं। इसे आप ब्लैक रंग की ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। बात करें इसके शेड्स की तो इसमें वाइन, डीप प्लम शेड आते हैं।
कोरल या पीच टोन
कोरल शेड्स आपके लुक में फ्रेशनेस लाते हैं। यह कैजुअल और सेमी-फॉर्मल इवेंट्स के लिए बढ़िया विकल्प है। बात करें इनके शेड्स की तो सॉफ्ट कोरल, पीच ऑरेंज शेड आपके लिए परफेक्ट रहेंगे।
ब्राउन टोन
ब्राउन और टेराकोटा शेड्स ब्लैक ड्रेस के साथ वॉर्म और नेचुरल लुक देते हैं। ऐसे में ब्लैक ड्रेस के साथ आप चॉकलेट ब्राउन, कॉफी ब्राउन शेड लगा सकती हैं।
इस बात का रखें ध्यान
अगर आपका ब्लैक ड्रेस बहुत सिंपल है, तो ग्लॉसी लिपस्टिक चुनें। अगर ड्रेस में पहले से ही शिमरी या ग्लैम टच है, तो मैट लिपस्टिक परफेक्ट रहेगी। इन शेड्स को चुनते समय अपनी स्किन टोन और कार्यक्रम का भी ध्यान रखें। सही शेड आपकी ब्लैक ड्रेस को और भी खूबसूरत बना देगा!