नई दिल्ली : यदि आपके ऊनी कपड़ों पर भी रोएं निकलने लगे हैं तो उन्हें फेंके नहीं। यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप इन कपड़ों को एकदम नए जैसा कर सकते हैं।
सर्दियों का मौसम चल रहा है। इसकी वजह से ठंड की वजह से हर किसी की हालत खराब है। लोग जब भी घर से निकल रहे हैं तो खुद को पूरी तरह से कवर करके निकल रहे हैं। इस मौसम में अक्सर कई लेयर में ऊनी कपड़े पहनने पड़ते हैं। कई बार ठंड की वजह से लोग ऊनी कपड़े पहनकर सो जाते हैं, जिस वजह से उसमें रोएं निकलने लगते हैं।
स्वेटर और शॉल पर रोएं आना एक सामान्य समस्या है। जब ज्यादा रोएं निकल आते हैं, तो ऊनी कपड़े पुराने लगते लगते हैं। ऐसे में रोएं वाले कपड़ों को लोग पहनने से बचते हैं और उन्हें साइड कर देते हैं। इसी के चलते यहां कुछ घरेलू उपाय दिए गए हैं, जिनसे आप स्वेटर और शॉल पर आए हुए रोएं हटा सकते हैं ।
ब्रश का इस्तेमाल करें
ऊनी कपड़ों को हल्के हाथ से एक नरम ब्रश से ब्रश करें। यह कपड़े की सतह को साफ रखने में मदद करेगा और रोएं हटाएगा। ब्रश इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि कभी भी बहुत सख्ती से ब्रश न करें, जिससे ऊन की डोरियां टूटने का खतरा हो सकता है।
टेप की मदद लें
अगर रोएं बहुत छोटे हैं, तो आप स्कॉच टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। टेप को हल्के से कपड़े पर लगाकर खींचें, इससे रोएं चिपक कर बाहर निकल जाएंगे। इसके लिए टेप अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए, वरना रोएं इसमें चिपकेंगे नहीं।
सिरके का उपयोग करें
पानी में एक चम्मच सफेद सिरका मिलाकर उसमें ऊनी कपड़े को हल्के से डुबोकर धोने से रोएं हटने में मदद मिलती है। सिरका कपड़े की संरचना को सहेजने के साथ-साथ रोएं और गंदगी को भी साफ कर देता है। इसके इस्तेमाल के समय सिरका बहुत ज्यादा न डालें, वरना कपड़े का रंग बदल सकता है।
कंघी इस्तेमाल करें
एक नरम बालों वाला कंघा लें और उसे ऊनी कपड़े पर हल्के से घुमाएं। इससे छोटे रोएं निकल जाते हैं। कंघा इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि बहुत जोर से कंघा न करें, इससे ऊन का धागा टूट सकता है। इसके लिए बहुत ज्यादा पतली की कंघी भी इस्तेमाल न करें।
लिंट रिमूवर इस्तेमाल करें
बाजार में ऐसा लिंट रिमूवर भी आता है, जिसे इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह की बैटरी और तार की जरूरत नहीं पड़ती। ये बेलन के जैसा होता है। इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है।
इलेक्ट्रिक टूल का इस्तेमाल करें
रोएं हटाने के लिए प्लास्टिक का इलेक्ट्रिक उपकरण भी बाजार में आता हैष इसका इस्तेमाल स्वेटर, जैकेट, या शॉल से रोएं हटाने के लिए किया जा सकता है। यह बैटरी पर काम करता है और इसे वायर के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है।