Headlines

दिल्ली-एनसीआर की इन जगहों पर होगा नए साल का काउंट डाउन, आप भी हों पार्टी में शामिल

Spread the love

नई दिल्ली : अगर आप दिल्ली, नोएडा या गुरुग्राम के रहने वाले हैं तो 31 दिसंबर को यहां कई जगहों पर नए साल का जश्न बहुत ही ग्रैंड तरीके से मनाया जा रहा है, जिसमें आप भी शामिल हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि दिल्ली एनसीआर में कैसे और कहां आप नए साल की पार्टी कर सकते हैं।

नया साल आ गया है। आज 31 दिसंबर है यानी साल 2024 का आखिरी दिन। वहीं कल साल, महीना और दिन बदल जाएगा। 1 जनवरी 2025 के स्वागत के लिए लोग उत्साहित हैं। लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ नए साल की शुरुआत किसी जश्न की तरह करना चाहते हैं। अधिकतर लोग 31 दिसंबर की शाम को पार्टी करते हैं और नए साल के काउंट डाउन का इंतजार करते हैं। कई लोग तो घर पर ही परिवार के साथ पार्टी करते हैं लेकिन जो परिवार से दूर दिल्ली-गुरुग्राम में हैं, उनके लिए नया साल सेलिब्रेट करने के लिए यहां शानदार मौके और जगहें मौजूदहैं।

अगर आप दिल्ली, नोएडा या गुरुग्राम के रहने वाले हैं तो 31 दिसंबर को यहां कई जगहों पर नए साल का जश्न बहुत ही ग्रैंड तरीके से मनाया जा रहा है, जिसमें आप भी शामिल हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि दिल्ली एनसीआर में कैसे और कहां आप नए साल की पार्टी कर सकते हैं।

दिल्ली के लीला एंबिएंस में नए साल का जश्न बहुत ही ग्रैंड तरीके से मनाया जा रहा है। 31 दिसंबर को यहां न्यू ईयर पार्टी का आयोजन हो रहा है, जिसमें मुख्य आकर्षण सिंगर ध्वनि भानुशाली हैं। उनकी मौजदूगी और आवाज का जादू नए साल की पार्टी के मजे को दोगुना बना देगी। यहां एंट्री फीस है। लगभग 13999 रुपये या उससे अधिक खर्च करके आप इस पार्टी का हिस्सा बन सकते हैं और ध्वनि भानुशाली के शो का आनंद उठा सकते हैं।

दिल्ली के सोहो क्लब में 31 दिसंबर को नए साल का जश्न म्यूजिक और डांस के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। यहां कपल्स के लिए एंट्री फीस 5000 रुपये है। जिसमें नाॅन स्टाॅप म्यूजिक और ड्रिंक्स का लुत्फ आप उठा पाएंगे।

इंपरफैक्टो हौज खास में भी आज नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। यहां आप अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ पार्टी करने जा सकते हैं। इस क्लब की एंट्री फीस 3999 रुपये प्रति कपल है।

हार्ड रॉक कैफे में कपल के लिए नए साल के स्वागत के लिए शानदार पार्टी आयोजित हो रही है। इस कैफे में न्यू ईयर पार्टी के लिए शामिल होना चाहते हैं तो आपको प्रति कपल 4999 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।

बजट में नए साल की पार्टी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो ड्रामा दिल्ली जा सकते हैं। यहां कपल के लिए एंट्री टिकट 799 रुपये है। लगभग 800 रुपये में आप न्यू ईयर पार्टी को फुल एन्जॉय कर सकते हैं।

पैसिफिक माॅल जसोला, दिल्ली में नए साल की पार्टी का लुत्फ उठाने के लिए जा सकते हैं। यहां 3000 रुपये से अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं।

गुरुग्राम के वाॅकिंग स्ट्रीट में नए साल की पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए बेहतरीन जगह है। सेक्टर 29 में स्थित वाकिंग स्ट्रीट क्लब रोमांटिक माहौल के लिए जाना जाता है। नए साल के मौके पर इस क्लब में शानदार पार्टी का आयोजन होता है। आज यहां लाइव म्यूजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

गुरुग्राम का द ब्रयूहाउस दोस्तों और प्रियजनों के साथ पार्टी करने के लिए बेहतरीन जगह है। 31 दिसंबर को यहां पार्टी करने पहुंच सकते हैं। जहां लाइव म्यूजिक के साथ तरह तरह की ड्रिंक्स की सुविधा उपलब्ध है।