नई दिल्ली : इस साल केंद्र और राज्य सरकारों ने कई ऐसी शानदार योजनाओं की शुरुआत की, जो न केवल विकसित भारत के सपने को साकार करेंगी बल्कि इससे देश में महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ेंगी।
नए साल 2025 को शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। वहीं खत्म होने जा रहा साल 2024 नए भारत की रूपरेखा को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। इस साल केंद्र और राज्य सरकारों ने कई ऐसी शानदार योजनाओं की शुरुआत की, जो न केवल विकसित भारत के सपने को साकार करेंगी बल्कि इससे देश में महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ेंगी। यही नहीं, इस साल देश में युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने पीएम विद्या लक्ष्मी जैसी योजनाओं को भी मंजूरी दी है। ये सभी योजनाएं देश के बुनियादी ढांचे के विकास को मजबूती प्रदान करेंगी। इन योजनाओं की मदद से देश का लगभग हर वर्ग लाभान्वित होगा। इसी कड़ी में आइए जानते हैं साल 2024 में केंद्र और राज्य सरकारों ने किन योजनाओं की शुरुआत की।
पीएम विद्या लक्ष्मी योजना
प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के अंतर्गत क्वालिटी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन में दाखिला लेने वाले छात्रों को फीस और बाकी खर्चों के लिए बिना गारंटी बैंकों और फाइनेंशियल संस्थाओं से लोन मिलेगा। 6 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में इस स्कीम को मंजूरी दी गई।
इस स्कीम के अंतर्गत छात्र 10 लाख रुपये तक का लोन बिना गारंटी ले सकते हैं। वहीं, 7.5 लाख रुपये तक के लोन पर छात्रों को 75 प्रतिशत तक की क्रेडिट गारंटी सरकार की ओर से मिलेगी। योजना के अंतर्गत वे छात्र जिनकी पारिवारिक आय सालाना 4.5 लाख रुपये है,ह उनको ब्याज पर पूरी सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा सालाना 8 लाख रुपये आय वाले परिवार के छात्रों को 10 लाख रुपये तक के लोन पर 3 प्रतिशत की ब्याज पर सब्सिडी दी जाएगी।
बीमा सखी योजना
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक स्तर पर सशक्त करना है। भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की बीमा सखी योजना का लाभ 18 से 70 वर्ष तक की महिलाएं, जो दसवीं कक्षा पास कर चुकी हैं ले सकती हैं। स्कीम के अंतर्गत महिलाओं को बीमा एजेंट बनाया जाएगा। बीमा सखी योजना के माध्यम से बीमा जागरूकता को बढ़ावा दिया जाएगा। इस स्कीम के अंतर्गत महिलाओं को अगले 3 वर्षों के लिए विशेष प्रशिक्षण और मानदेय भी दिया जाएगा।
पीएम सोलर घर योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत 15 फरवरी, 2024 को की थी। इस स्कीम के अंतर्गत देश के लोगों को घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना
इस साल देश के 70 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया। 11 सितंबर, 2024 को आयुष्मान भारत योजना के विस्तार को मंजूरी दी गई। इसके अंतर्गत अब आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 70 वर्ष से अधिक सभी बुजुर्ग नागरिकों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
सुभद्रा योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर कर्नाटक सरकार ने सुभद्रा योजना की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को सालाना दो किस्तों के रूप में 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना के जरिए सरकार महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करना चाहती है।