नई दिल्ली : नए साल की पार्टी के लिए तैयार होते समय लड़कियां कुछ खास बातों का ध्यान रखें तो वे न केवल खूबसूरत दिखेंगी, बल्कि आत्मविश्वास से भी भरपूर रहेंगी।
नया साल हर किसी के जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आता है। हर कोई नए साल का स्वागत अपने-अपने तरीके से करता है। बहुत से लोग इस दिन मंदिर, चर्च, गुरुद्वारा जाते हैं, तो वहीं बहुत से लोग अपने नए साल की शुरुआत पार्टी के साथ करते हैं। नए साल के मौके पर जगह-जगह पार्टी का आयोजन होता है। ऐसे में यदि आप भी किसी पार्टी में जा रही हैं तो आपने अपना आउटफिट तो प्लान कर ही लिया होगा।
यदि आउटफिट प्लान नहीं किया है तो हम आपकी इसमें मदद करने जा रहे हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे, जिसको फॉलो करके आप अपने लुक को पार्टी के अनुकूल बना सकती हैं। इन टिप्स को फॉलो करके यदि आप तैयार होंगी, तो न सिर्फ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, साथ ही में आपका लुक पार्टी में सबसे अलग और खूबसूरत लगेगा।
ऐसे करें आउटफिट का चयन
जिस न्यू ईयर की पार्टी में आप जा रही हैं, यदि वहां को कोई थीम है तो उसके अनुसार ड्रेस चुनें। हमेशा ऐसी ड्रेस पहनें जिसमें आप सहज महसूस करें। लंबे समय तक असहज कपड़े आपको परेशान कर सकते हैं। सर्दियों की पार्टी के लिए वेलवेट, साटन या स्वेटर स्टाइल टॉप्स अच्छे विकल्प हो सकते हैं। ये आपको सर्दी से भी बचाते हैं।
पार्टी आउटफिट का रंग हो सही
पार्टी में कभी भी हल्के रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। पार्टी के माहौल के अनुसार हमेशा ग्लिटरी या मेटालिक कलर पहनें। खासतौर पर न्यू ईयर पार्टी के लिए गोल्ड, सिल्वर, ब्लैक और रेड शेड्स अधिक उपयुक्त रहते हैं, ये आपको ग्लैमरस दिखाने में मदद करते हैं।
सही हो फुटवियर
अगर डांस करना है, तो कंफर्टेबल हील्स या फ्लैट्स पहनें। ऐसी हील्स बिल्कुल भी न पहनें, जिसे कैरी करने के बाद आपको असहज महसूस होता है। अगर आउटडोर पार्टी है, तो मौसम के अनुसार बूट्स या हील्स चुनें, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे।
मेकअप और हेयरस्टाइल होनी चाहिए खास
पार्टी के अनुसार ग्लैमरस मेकअप करें, लेकिन इसे ज्यादा ओवर न करें। नए साल की पार्टियों में डांस भी होता है, ऐसे में डांस की वजह से मेकअप खराब नहीं होना चाहिए। मेकअप के अलावा आपका हेयरस्टाइल भी ड्रेस के साथ मैच करता हो, जैसे स्लीक पोनीटेल, कर्ल्स, या बन। खुले बाल डांस करते समय आपको परेशान कर सकते हैं।
मिनिमल एक्सेसरीज लगेगी प्यारी
पार्टी में हमेशा आउटफिट के अनुसार सही ज्वेलरी चुनें। ज्यादा भारी ज्वेलरी न पहनें, मिनिमलिस्टिक लुक को प्राथमिकता दें। आजकल हर कोई मिनिमल ज्वेलरी कैरी करना ही पसंद करता है।
सर्दी से करें बचाव
1 जनवरी के दिन लगभग सभी जगह कड़ाके की सर्दी पड़ती है। ऐसे में सर्दियों में स्टाइलिश जैकेट, श्रग, या कोट पहनें। लेदर जैकेट या फर कोट लुक में चार चांद लगा सकते हैं।
बैग और परफ्यूम
पार्टी में जा रही हैं तो अपने साथ एक एक छोटा और स्टाइलिश क्लच या स्लिंग बैग साथ रखें। ये आपके लुक को अच्छा दिखाएगा। इसके साथ-सात हल्का और फ्रेश परफ्यूम लगाएं ताकि आप पूरे समय फ्रेश महसूस करें।