Headlines

घर पर है नए साल की पार्टी तो इस लिस्ट के मुताबिक शुरू कर दें तैयारी

Spread the love

नई दिल्ली : यहां आपको नए साल की पार्टी का आयोजन करने के लिए तैयारियों की लिस्ट दी जा रही है, जिसके अनुरूप आप सारी व्यवस्था कर सकते हैं। ये चेकलिस्ट आपकी पार्टी को सफर और यादगार बनाएगी।

नया साल आने वाला है। साल की शुरुआत धूमधाम तरीके से करने के लिए लोग साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को या साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को पार्टी करते हैं। दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर पर लजीज पकवानों का लुत्फ उठाते हैं। नृत्य व संगीत का आनंद लेते हैं और एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। दोस्त नए साल की पार्टी पर घर के बाहर कहीं किसी रेस्तरां या क्लब जाते हैं लेकिन कुछ लोग घर पर ही नए साल की पार्टी आयोजित करते हैं, जिसमें अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचितों को शामिल करते हैं।

हालांकि एक अच्छी न्यू ईयर पार्टी का आयोजन करने के लिए पहले से कुछ तैयारियां योजनाबद्ध तरीके से करनी होती है, ताकि पार्टी में कोई कमी न रह जाए। यहां आपको नए साल की पार्टी का आयोजन करने के लिए तैयारियों की लिस्ट दी जा रही है, जिसके अनुरूप आप सारी व्यवस्था कर सकते हैं। ये चेकलिस्ट आपकी पार्टी को सफर और यादगार बनाएगी।

थीम तय करें

वैसे तो नए साल की पार्टी के लिए थीम रखना वैकल्पिक है यानी पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है। लेकिन कुछ खास और अलग करने के लिए एक थीम पार्टी का आयोजन किया जा सकता है। थीम पार्टी के लिए आपको एक थीम तय करनी होती है, जैसे बाॅलीवुड, रेट्रो या ब्लैक एंड व्हाइट थीम। आप अपनी नए साल की पार्टी के लिए ड्रेस कोड का भी निर्धारण कर सकते हैं जैसे कैजुअल, फॉर्मल या कलर कोडेड।

मेहमानों की लिस्ट और निमंत्रण

पार्टी का आयोजन कर रहे हैं तो जरूरी है कि पार्टी में किसे बुलाना है, उसकी एक लिस्ट बना लें। पार्टी में कितने लोग शामिल हो रहे हैं, लिस्ट के मुताबिक उसकी गणना कर लें। गेस्ट लिस्ट को देखकर सबको पार्टी के लिए निमंत्रण देना न भूलें। पहले से ही अपनी पार्टी के लिए दोस्तों और परिवार को इनवाइट करें। इस दौरान तारीख और समय कंफर्म करें।

पार्टी की सजावट

किसी भी पार्टी या खास मौके की जान उसकी सजावट होती है। पार्टी की सजावट के लिए आप घर पर फेयरी लाइट्स, गुब्बारे, मोमबत्तियां, नए साल के बैनर, ग्लिटर या पार्टी पाॅपर्स आदि की व्यवस्था कर सकते हैं। इसके अलावा फोटो बूथ कार्नर बना सकते हैं।

संगीत और मनोरंजन

पार्टी बिना संगीत के अधूरी लगेगी। इसलिए पहले से नए साल की पार्टी के लिए प्लेलिस्ट बना लें। ब्लूटूथ स्पीकर या डीजे सेटअप की व्यवस्था कर लें। अपने बजट के मुताबिक पार्टी में मनोरंजन को बढ़ाने के लिए कराओके मशीन या डांस फ्लोर, ताश, बोर्ड गेम्स या डंब शराड्स आदि की तैयारी कर लें ताकि पार्टी को एन्जाॅय कर सकें।

खाना और ड्रिंक्स

कोई भी पार्टी लजीज खाने के बिना पूरी ही नहीं हो सकती है। नए साल की पार्टी के लिए एक मेन्य तय कर लें। स्नैक्स या स्टार्ट्स में क्या होना चाहिए जैसे चाट, समोसे, पिज्जा। ड्रिंक्स में चाय-काॅफी, जूस या कोल्ड ड्रिंक्स, नए साल के लिए केक, डिनर के लिए पुलाव, पनीर टिक्का, नूडल्स आदि।

बैठने की व्यवस्था

कितने मेहमान आ रहे हैं और वह कहां बैठेंगे। उनके लिए पर्याप्त कुर्सियों और टेबल की व्यवस्था करें। इसके साथ ही कटलरी और डिस्पोजेबल आइटम्स जैसे ग्लास, प्लेट्स और नेपकिन की व्यवस्था भी करें। ये सब मेहमानों की संख्या के मुताबिक पहले से ही व्यवस्थित कर लें ताकि किसी चीज की कमी न हो।

अन्य व्यवस्था

नए साल के स्वागत के लिए जश्न की तस्वीरें और वीडियो को कैप्चर करने के लिए कैमरे की व्यवस्था या मोबाइल में फुल चार्जिंग आदि रखें। डस्टबिन की व्यवस्था करें, उसे पहले से खाली रखें। सैनिटाइजर और टिशू का इंतजाम रखें। साफ-सफाई पहले से कर लें।