नई दिल्ली : हेयर सीरम खरीदते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि यह आपके बालों के लिए सही हो और प्रभावी परिणाम दे।
लगातार बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण का सीधा असर त्वचा और बालों पर पड़ता है। अक्सर लोग अपनी त्वचा का ध्यान तो रख लेते हैं, लेकिन बालों को इग्नोर कर देते हैं। जबकि बालों की देखभाल के लिए बाजार में तमाम हेयर केयर प्रोडक्ट आते हैं।
इन प्रोडक्ट्स में हेयर सीरम एक अहम हिस्सा है। इसी वजह से हर कोई आजकल हेयर सीरम का काफी इस्तेमाल करता है। ये बालों को सुलझाए रखता है और साथ ही में इसकी वजह से बाल काफी चमकदार बने रहते हैं।, लेकिन कई बार ये हेयर सीरम बालों को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचा देता है।
ऐसे में आपको हेयर सीरम खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको सीरम खरीदते समय करना है।
हेयर टाइप का रखें ध्यान
हेयर सीरम खरीदते वक्त हमेशा अपने हेयर टाइप का ध्यान रखें। जैसे कि ड्राई हेयर के लिए ऐसे सीरम का चयन करें जिसमें हाइड्रेटिंग और मॉइस्चराइजिंग गुण हों। इसमें आर्गन ऑयल, जोजोबा ऑयल, या विटामिन E शामिल हो। ऑयली हेयर के लिए हल्के और नॉन-ग्रेसी फॉर्मूले वाले सीरम का चयन करें। फ्रिज़ी हेयर के लिए हमेशा ऐसे सीरम चुनें जो एंटी-फ्रिज गुणों से भरपूर हों और बालों को स्मूथ बनाएं। डैमेज्ड हेयर के लिए हमेशा हीट प्रोटेक्शन और रिपेयरिंग प्रॉपर्टीज वाले सीरम को प्राथमिकता दें।
सीरम में होना चाहिए ये
हेयर सीरम खरीदते समय ध्यान रखें कि उसमें नेचुरल ऑयल्स अवश्य ही होने चाहिए। जैसे कि आपके हेयर सीरम में आर्गन ऑयल, कोकोनट ऑयल, या जोजोबा ऑयल होगा, तो ये ज्यादा फायदा करेगा। विटामिन E और B5 बालों को पोषण देने और चमक बढ़ाने में मदद करते हैं, इसलिए ये भी हेयर सीरम में अवश्य होना चाहिए।
बालों की परेशानी के हिसाब से खरीदें
हमेशा अपने बालों की परेशानी को देखते हुए ही हेयर सीरम खरीदना चाहिए। अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं, तो डीप कंडीशनिंग सीरम चुनें। अगर बाल टूटते या झड़ते हैं, तो स्ट्रेंथनिंग सीरम का उपयोग करें। हेयर कलर किए गए बालों के लिए ऐसे सीरम का चयन करें जो कलर-प्रोटेक्टिंग गुणों से भरपूर हो।
खरीदने से पहले रिव्यू देखें
हमेशा विश्वसनीय ब्रांड के सीरम खरीदें। खरीदने से पहले इसका ऑनलाइन रिव्यू पढ़ें ताकि आप जान सकें कि प्रोडक्ट दूसरों के लिए कितना प्रभावी रहा है। यदि रिव्यू अच्छा हो तभी सीरम खरीदें।
एलर्जी टेस्ट करें
हमेशा नया सीरम खरीदने से पहले एक पैच टेस्ट करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। यदि से पैच टेस्ट में पास हो जाए, तभी सीरम खरीदें।
ऑर्गेनिक और केमिकल-फ्री विकल्प होना चाहिए
अगर आपके बाल संवेदनशील हैं तो ऑर्गेनिक और केमिकल-फ्री प्रोडक्ट चुनें। वरना इस तरह का हेयर सीरम आपके बालों को डैमेज कर देगा। कई बार तो इसकी वजह से बाल झड़ने लगते हैं। इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए सही हेयर सीरम चुनने से आपके बाल स्वस्थ, चमकदार और मैनेजेबल बनेंगे।