नई दिल्ली : आज हम आपको सरकार की एक बेहद ही शानदार निवेश योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप नए साल के अवसर पर अपनी बिटिया का खाता खुलवाकर निवेश कर सकते हैं।
साल 2024 खत्म होने जा रहा है। कुछ दिनों के बाद नए साल 2025 की शुरुआत हो जाएगी। इसी कड़ी में आज हम आपको सरकार की एक बेहद ही शानदार निवेश योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप नए साल के अवसर पर अपनी बिटिया का खाता खुलवाकर निवेश कर सकते हैं। आज हम आपको जिस स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, उसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना है। अगर आप अपनी बिटिया की शादी या उसकी पढ़ाई-लिखाई के लिए पैसे इकट्ठा करना चाहते हैं, तो आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। वर्तमान समय में सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर आपको 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2015 में की थी। ऐसे में नए साल के अवसर पर अपनी बिटिया का भविष्य सुरक्षित करने के लिए आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स में छूट भी मिलती है। यह स्कीम ईईई यानी कैटेगरी में आती है। ऐसे में आप इस स्कीम में निवेश करके 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के 21 सालों के बाद यह स्कीम मैच्योर हो जाती है। इस स्कीम में आपको 15 सालों के लिए निवेश करना होता है। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बेटी के 18 साल के होने के बाद आप इस स्कीम से पैसे निकाल सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना में आप न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना निवेश कर सकते हैं। यह स्कीम निवेश के लिहाज से पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें निवेश करने पर आपको किसी भी प्रकार के बाजार जोखिमों का सामना नहीं करना पड़ता है।
सुकन्या समृद्धि योजना एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है। अगर आप पांच साल की उम्र में अपनी बेटी का खाता इस स्कीम में खुलवाते हैं और सालाना 1.5 लाख रुपये का निवेश इस स्कीम में करते हैं, तो मैच्योरिटी के समय आपके पास 69,27,578 रुपये होंगे।
