नई दिल्ली : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2019 में की थी। इस योजना के जरिए भारत सरकार हर साल तीन किस्तों के माध्यम से 6 हजार रुपये की राशि किसानों के खाते में भेजती है।
देश को आजाद हुए 75 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। वहीं आज भी देश में करोड़ों किसान आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं। इन किसानों की आय में बढ़ोतरी करने और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए भारत सरकार कई शानदार योजनाओं का संचालन कर रही है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी इनमें से एक है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश के छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2019 में की थी। इस योजना के जरिए भारत सरकार हर साल तीन किस्तों के माध्यम से 6 हजार रुपये की राशि किसानों के खाते में भेजती है। 5 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम जिले में इस स्कीम की 18वीं किस्त जारी की थी।
18वीं किस्त मिलने के बाद से देश के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देश में कई किसान यह जानना चाहते हैं कि भारत सरकार कब तक इस योजना की 19वीं किस्त को किसानों के खाते में भेज सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त देश के करोड़ों किसानों के खाते में अगले साल फरवरी के महीने में जारी कर सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले कई किसानों का अक्सर यह सवाल रहता है कि क्या किसान के साथ-साथ उसकी पत्नी भी इस योजना का लाभ ले सकती है? आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसान पति और पत्नी दोनों लोग एक साथ नहीं ले सकते हैं। स्कीम का लाभ दोनों में से किसी एक सदस्य को ही मिलेगा, जिसके नाम पर कृषि भूमि रजिस्टर्ड है।
