Headlines

क्रिसमस या नए साल की पार्टी के लिए रात में जा रहे हैं बाहर तो रखें इन बातों का ध्यान

Spread the love

नई दिल्ली : यहां कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए जा रहे हैं, जो आपकी और आपके प्रियजनों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। इन टिप्स को अपनाकर क्रिसमस और नए साल के जश्न को किसी अनहोनी का शिकार होने से बचा सकते हैं।

दिसंबर साल के अंत और जश्न की शुरुआत का महीना है। इस महीने में क्रिसमस मनाया जाता है, जिसमें लोग पार्टी करते हैं। वहीं नए साल के स्वागत के लिए 31 दिसंबर की रात भी पार्टी होती है। क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के लिए तो लोग उत्साहित रहते हैं और पहले से ही बहुत सारी तैयारियां शुरू कर देते हैं लेकिन उत्सुकता में वह कुछ जरूरी बातें भूल जाते हैं या नजरअंदाज कर देते हैं। क्रिसमस और नए साल की पार्टी देर रात तक होती है। लोग जश्न के लिए कड़कड़ाती ठंड में रात के वक्त घर से बाहर निकलते हैं। ये उनकी सेहत के लिए तो नुकसानदायक हो सकता ही है, साथ ही उनकी सुरक्षा को भी चुनौती दे सकता है।

पार्टी का मजा तभी आता है जब सभी सुरक्षित और खुश हों। क्रिसमस या नए साल की पार्टी के बाद घर लौटते समय सुरक्षा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। यहां कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए जा रहे हैं, जो आपकी और आपके प्रियजनों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। इन टिप्स को अपनाकर क्रिसमस और नए साल के जश्न को किसी अनहोनी का शिकार होने से बचा सकते हैं।

ड्रिंक एंड ड्राइव से बचें

नए साल की पार्टी के बाद अगले दिन कई सड़क दुर्घटनाओं की खबरें अखबार की सुर्खियां बनती हैं। इसका एक कारण होता है शराब पीकर गाड़ी चलाना। यदि आप पार्टी में शराब पीते हैं तो गाड़ी चलाने से बचें। इसके बजाय किसी कैब या टैक्सी सेवा का उपयोग करें या किसी दोस्त से मदद लें जो शराब नहीं पी रहा हो।

सामूहिक रूप से यात्रा करें

पार्टी के बाद देर रात घर लौट रहे हैं तो अकेले यात्रा की बजाय दोस्तों के साथ ग्रुप में जाएं। यह आपको अधिक सुरक्षित महसूस कराएगा। अकेले यात्रा करने की तुलना में किसी के साथ होना ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित हो सकता है।

परिचित मार्ग का उपयोग करें

घर वापसी करते हुए ऐसे रास्तों का चयन करें जो सुरक्षित और परिचित हों। नए रास्तों या जो रास्ते आपको पता न हों, उन पर सफर न करें। इसके साथ ही सुनसान रास्तों से भी पार्टी के बाद घर वापसी करने से बचें। अगर आप टैक्सी व कैब से घर लौट रहे हैं या आपका कोई मित्र आपको लिफ्ट दे रहा है, तब भी अपनी लोकेशन परिवार के सदस्यों या किसी विश्वनीय दोस्त से शेयर करें।

फोन चार्ज रखें

पार्टी में जाने से पहले ही अपना फोन पूरी तरह से चार्ज कर लें ताकि वापसी तक उसमें चार्जिंग रहे। ये भी सुनिश्चित करें कि आपके पास इमरजेंसी नंबर सेव हो। आपात स्थिति में पुलिस, एम्बुलेंस और परिवार के किसी सदस्य का नंबर आपके फोन में सेव होना चाहिए मोबाइल आपके साथ हर समय रहता है। ऐसे में किसी समस्या में आप अपने करीबियों से तुरंत फोन के जरिए कनेक्ट हो सकते हैं।