क्या आप जुड़ सकते हैं पीएम विश्वकर्मा योजना से? मिलते हैं ये ढेरों फायदे

Spread the love

नई दिल्ली : पीएम विश्वकर्मा योजना को भारत सरकार चलाती है और इस योजना के तहत कई आर्थिक लाभ दिए जाते हैं। अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं तो आप इस योजना से जुड़ सकते हैं।

सरकारें कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाती हैं। साथ ही पहले से चल रही कई योजनाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में उसमें कुछ बदलाव भी किए जाते हैं। राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही कई तरह की योजनाएं मौजूदा समय में चला रही है। पिछले साल सितंबर माह में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत की जिसके तहत एक बड़ी संख्या में लोगों को इस योजना से जोड़ा गया। अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं तो आवेदन करके लाभान्वित हो सकते हैं। हालांकि, इस योजना में आवेदन से पहले आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं क्योंकि जो लोग इस योजना के लिए पात्र हैं, सिर्फ वे ही इस योजना में आवेदन करके लाभान्वित हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस योजना की पात्रता सूची से लेकर मिलने वाले लाभ तक के बारे में। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं…

कैसे जुड़ सकते हैं योजना से?
आप भी अगर पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्र हैं तो आप आवेदन करके इस योजना से जुड़ सकते हैं
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र जाना है और यहां पर संबंधित अधिकारी से मिलना है
अधिकारी आपकी पात्रता चेक करते हैं और फिर दस्तावेज लिए जाते हैं
जांच सही पाए जाने के बाद आपका आवेदन कर दिया जाता है।

कौन जुड़ सकता है योजना से?
फिशिंग नेट निर्माता हैं
जो दर्जी है
जो धोबी है
अगर आप ताला बनाने वाले हैं
पत्थर तराशने वाले हैं
जो अस्त्रकार हैं
जो लोग लोहार का काम करते हैं
अगर आप मूर्तिकार हैं
गुड़िया और खिलौना निर्माता हैं
नाई यानी बाल काटने वाले हैं

जो राजमिस्त्री है
जो नाव निर्माता हैं
जो लोग सुनार हैं
जो मालाकार हैं
जो लोग टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले हैं
पत्थर तोड़ने वाले हैं
हथौड़ा और टूलकिट निर्माता हैं
मोची/जूता बनाने वाले कारीगर हैं

लाभ क्या मिलते हैं?
पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को कुछ दिनों का प्रशिक्षण दिया जाता है और तब तक उन्हें रोजाना 500 रुपये देने का प्रवधान है। इसमें इसेंटिव भी दिया जाता है
लाभार्थी टूलकिट खरीद सके जिसके लिए उन्हें 15 हजार रुपये दिए जाते हैं
बिना गारंटी और सस्ती ब्याज दर पर पहले एक लाख रुपये का लोन और फिर अतिरिक्त दो लाख रुपये का लोन आपको मिल सकता है।