Headlines

दिवाली या छठ पूजा पर ट्रेन में बिना टिकट कर रहे सफर, तो जानिए कितने रुपये का लगेगा जुर्माना

Spread the love

नई दिल्ली : दिवाली और छठ पूजा आने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। इस कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि जगहों पर जाने वाली ट्रेनों में इस समय काफी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में ट्रेन में कंफर्म सीट का मिलना लगभग न के बराबर होता है। अक्सर देखने को मिलता है कि ट्रेन में कई यात्री बिना टिकट के सफर करते हैं। अगर आप दिवाली पर घर जाने के लिए ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए है।

ट्रेन में बिना टिकट के सफर करना कानूनन गलत है। अगर आप बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपसे जुर्माना वसूला जा सकता है। इसके अलावा आप पर कार्रवाई भी की जा सकती है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं ट्रेन में बिना टिकट सफर करने पर कितने रुपये का जुर्माना लगता है?

अगर आप ट्रेन में बिना टिकट सफर कर रहे हैं तो पकड़े जाने पर आपसे 250 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। यही नहीं ट्रेन जहां से चलना शुरू हुई है और जहां तक जाएगी उसका पूरा किराया लिया जाएगा।

अगर टीटीई आपसे इससे ज्यादा पैसे मांगता है तो इस स्थिति में आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इस कारण ट्रेन में सफर करने के लिए आपको टिकट लेना जरूरी है।

आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर भी ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। हालांकि, प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ने के बाद आपको तुरंत टीटीई के पास जाना है।

टीटीई के पास जाकर आपको कहां तक का सफर करना है उसकी टिकट बनवानी होगी। अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो आपको इन नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए।