Headlines

चैतमा पुलिस:दीवाल में विज्ञापन छापने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love

मामले का संक्षिप्त विवरण : प्रार्थी रामभवन सिंह खुसरो पिता समेलाल निवासी तेलसरा चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि 21.02.2024 को पेड्रारोड बस्तीबगरा रोड से कार में एक व्यक्ति आकर अपना नाम अमरजीत सिंह सलूजा निवासी रायपुर बताया जो घर के पास आकर मकान के दीवाल में नेहा एंड लव का विज्ञापन छापने से प्रति माह 6000/- रूपये मिलेगा बोलकर नेहा एंड लव बेंचने हेतु 04 कार्टून नेहा एंड लव छोडकर 26500/- रूपये पेमेंट कर दो कहने पर अपने से गूगल पे के माध्यम से अमरजीत सिंह सलूजा के मोबाईल नंबर में दिनांक 21.02.2024 के 10:34 बजे सामने ही 26500/- रूपये ट्रांसफर किया था। नेहा एंड लव की विज्ञापन दिवार में छपवाने के नाम पर 26500/- का पैसा लेकर ठगी किया है कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूध धारा 420 भा.द.वि. का अपराध कायम कर आरोपी अमरजीत सिंह सलूजा पिता स्व.लाभसिंह सलूजा निवासी मकान नं.399 गली नं.02 सिंधी कालोनी तेलीबांधा रायपुर थाना तेलीबांधा जिला रायपुर (छ0ग0) को गिरफ्तार किया गया।
ज्ञात हो कि आरोपी के विरुद्ध थाना रतनपुर ज़िला बिलासपुर में भी 420 का अपराध पंजीबद्ध है।