Headlines

फोरेंसिक टीम बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में मौजूद, हिंसक घटना की जांच जारी

Spread the love

बलौदाबाजार। जैतखाम विवाद पर सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान सोमवार को बलौदा बाजार कलेक्टोरेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आगजनी हुई थी. घटना की जांच करने आज रायपुर से पांच सदस्यीय फोरेंसिक टीम बलौदा बाजार पहुंची है.

बता दें कि जैतखाम तोड़फोड़ के बाद सतनामी समाज सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा था. इस दौरान हिंसा भड़क उठी. प्रदर्शनकारियों में शामिल असामाजिक तत्वों ने कलेक्टोरेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया.

100 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार – इस आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी पहचान की जा रही है. फिलहाल हालात काबू में हैं, लेकिन मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बन की तैनाती की गई है. साथ ही गृहमंत्री विजय शर्मा ने स्थानीय नेताओ और रहवासियों को अलसुबह तक बैठक लेकर शांति बनाए रखने की अपील की है.