नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की लेंगे शपथ,, 62 साल पुराने रिकॉर्ड की करेंगे बराबरी

Spread the love

दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने वाले सांसदों का वीडियो सामने आया है। जिसमें PM मोदी मीटिंग करते नजर आ रहे है। बता दें कि नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने सुबह महात्मा गांधी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को नमन किया।

शपथ लेने के साथ ही मोदी पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने के 62 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। नेहरू 1952, 1957 और 1962 में लगातार 3 बार विजयी होकर पीएम बने थे। हालांकि, नेहरू की सरकार पूर्ण बहुमत की थी। मोदी की तीसरी पारी गठबंधन की बुनियाद पर चलेगी। देश में 1990 के दशक से गठबंधन की राजनीति चल रही थी। इस चलन को मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने 2014 और 2019 में पूर्ण बहुमत हासिल करके तोड़ा था। हालांकि, 2024 में भाजपा 240 सीटों पर सिमट गई और बहुमत के लिए उसे अपने सहयोगी दलों की जरूरत पड़ी।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट का हिस्सा रहने वाले अमित शाह, मनसुख मंडाविया, अश्विनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण, राव इंद्रजीत सिंह, पीयूष गोयल, जितेंद्र सिंह, हरदीप सिंह पुरी, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, गिरिराज सिंह, जी किशन रेड्डी, अर्जुन राम मेघवाल, प्रहलाद जोशी, सोनोवाल, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदलाजे, राम दास अठावले फिर से मंत्री बनने जा रहे हैं।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस बार मोदी कैबिनेट का हिस्सा होने जा रहे हैं। इसके अलावा, जितिन प्रसाद का भी नाम शामिल है। इसके अलावा, रक्षा खडसे, राव इंद्रजीत सिंह, मनोहर लाल खट्टर, शांतनु ठाकुर, जी किशन रेड्डी, हरदीप सिंह पुरी, बंडी संजय, शोभा करंदलाजे, रामदास अठावले, हर्ष मल्होत्रा, ललन सिंह, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, चिराग पासवान, सुरेश गोपी, जीतन राम मांझी, रामनाथ ठाकुर, प्रह्लाद जोशी, रवनीत सिंह बिट्टू आदि के नाम शामिल हैं। वहीं, दिल्ली से चुनाव जीतने वाले हर्ष मल्होत्रा भी मोदी सरकार का हिस्सा बनने जा रहे हैं।