रायपुर में सड़क पर खून से लथपथ घायल पड़े युवक को पत्रकार अखिलेश द्विवेदी ने अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश कर उसकी जान बचाई….

Spread the love

रायपुर:- रायपुर का पत्रकार अखिलेश द्विवेदी नवप्रदेश अख़बार का विशेष संवाददाता एक बार फिर से इंसानियत और मानव सेवा का परिचय देते हुए तुरंत अपनी गाड़ी रोक कर सड़क पर पड़े खून से भीगे घायल युवक को अस्पताल पहुंचा कर मानवता का मिसाल पेश किया।

बता दें कि रायपुर में 06 तारिक से 16 तारिक के बीच शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में सीपीएल मैच का आयोजन किया गया है। पत्रकार अखिलेश और योगेंद्र मैच का न्यूज़ बना कर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में एक व्यक्ति जो खून से लटपट होकर छेड़ी खेड़ी ओवर बीच में पड़ा हुआ था और उसकी बाइक दूर में फेंकाई हुई थी वहां काफी संख्या में लोग गुजर रहे थे पर किसी ने मानवता नहीं दिखाई इसके बाद नवप्रदेश अखबार के विशेष संवाददाता अखिलेश द्विवेदी, कैमरामैन योगेंद्र साहू ने तुरंत 112 को और 108 एंबुलेंस को फोन करके बुलाया और उसके इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र मंदिर हसौद भेजा। दोनों पत्रकार ने उप स्वास्थ्य केंद्र मंदिर हसौद पहुंचे इसके बाद वहां से घायल युवक को मेकाहारा अस्पताल रेफर कराया.