Headlines

NDA की बैठक शुरू : बिहार के सीएम नीतीश कुमार बोले – ‘जल्द से जल्द बने सरकार’

Spread the love

दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर एनडीए की बैठक शुरू हो गई है. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ, नीतीश कुमार, चंद्रबाब नायडू, चिराग पासवान, जीतन राम माझी समेत तमाम सहयोगी दलों के नेता बैठक में मौजूद हैं.

बुधवार को दिल्ली में पीएम आवास पर एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई. बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द सरकार बननी चाहिए. इस तरह से नीतीश कुमार ने पक्का कर दिया कि वह एनडीए के साथ हैं और किसी अन्य दल यानी इंडिया गठबंधन के साथ नहीं जाने वाले.