बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में छाई रहती हैं. फिलहाल रवीना अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल एक्ट्रेस और उनके ड्राइवर पर एक बुजुर्ग महिला समेत 3 महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो काफी तेजी से वायरल रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि काफी सारे लोगों के बीच रवीना टंडन घिरी हुई नजर आ रही हैं.
मोहम्मद नाम के एक शख्स का आरोप है कि रवीना ने बीती शाम नशे की हालत में उनकी मां के साथ मारपीट की है. मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला बांद्रा में स्थित रिजवी लॉ कॉलेज के माना जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में मोहम्मद कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ”मेरी मां, बहन और भांजी रिश्ते के लिए गए थे कहीं पर, वापसी में रवीना टंडन के घर के पास से लौट रहे थे. रवीना टंडन के ड्राइवर ने मेरी मां के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी.”
अपनी बात पूरा करते हुए मोहम्मद ने रवीना और उनके ड्राइवर पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जब उन्होंने उनसे सवाल किया तो वह गाड़ी से बाहर निकले उनकी भांजी को असोल्ट किया और बहुत मारा, उनकी मां को मारा. जब रवीना टंडन गाड़ी से बाहर निकलीं तो वह नशे की हालत में थी और उन्होंने उनकी मां को मारा, उनकी मां का पूरा सिर फट गया. उनकी भांजी को मारा उसका भी पूरा सिर फट गया. वो यहां 4 घंटे से पुलिस स्टेशन में खड़े हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
इतना ही नहीं मोहम्मद का ये भी कहना है कि उनका केस कोई नहीं ले रहा है. उल्टा उन्हीं पर इल्जाम लगाया जा रहा है कि वो वहां आकर मांडवली कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो में इंसाफ की मांग की है. वहीं वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रवीना टंडन लोगों की भीड़ से घिरी हुई नजर आ रही हैं और पास खड़े लोग एक्ट्रेस पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.