जमशेदपुर: जमशेदपुर में गोविंदपुर रेलवे हॉल्ट के पास शुक्रवार को दो बच्चों और एक पुरुष की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई। इन तीनों की मौत ट्रेन से कटकर हुई है। इनकी पहचान नहीं हो पाई है। रेलवे पुलिस और गोविंदपुर थाने की पुलिस ने लाशों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा है। जिले के सभी थानों को मृतकों की तस्वीरें भेजी गई हैं ताकि उनकी शिनाख्त हो सके। बताया गया कि गोविंदपुर हॉल्ट में पोल संख्या 242/सी के पास तीनों की लाशें पड़ी होने की सूचना रेलवे के ही एक कर्मचारी ने रेलवे पुलिस को दी। इसकी जानकारी होने पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट आए, लेकिन कोई मृतकों की पहचान नहीं कर पाया।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इनकी मौत टाटा से हावड़ा की तरफ जा रही गुड्स ट्रेन से कटने से हुई है। गोविंदपुर के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि शवों को देखने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक पुरुष की उम्र 30 वर्ष के आसपास है, जबकि मृतकों में एक बच्चे की उम्र पांच और दूसरे की उम्र तीन वर्ष के आसपास है। पुलिस सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है।