यूट्यूब के नए फीचर से आसान हो जाएगा बच्चों के अकाउंट को मैनेज करना, इस तरह से करें एक्सेस

Spread the love

नई दिल्ली : गूगल का फेमस एप यूट्यूब में एक नया फीचर का एलान हो गया है। इस फीचर के जरिए बच्चों के अकाउंट को आसानी से मैनेज किया जा सकेगा। इसमें अभिभावक अपना अकाउंट लिंक कर पाएंगे। आगे जानिए क्या है इसकी पूरी डिटेल।

सोशल मीडिया का मशहूर प्लेटफॉर्म यूट्यूब बीते कुछ समय में काफी बेहतर फीचर के साथ आया है। गूगल के अधीन आने वाले इस प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर आया है। फैमिली सेंटर नाम से एक नया फीचर का एलान किया है। इस फीचर के जरिए अभिभावक आसानी से अपने बच्चों के यूट्यूब अकाउंट को मॉनिटर कर पाएंगे। गूगल ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इस फीचर के जरिए अभिभावक अकाउंट की नोटिफिकेशन को भी मैनेज कर पाएंगे।

जल्द रोलआउट होगा फैमिली सेंटर फीचर
यूट्यूब के मुताबिक, फैमिली सेंटर फीचर की वजह से अभिभावक आसानी से अपने बच्चों के अकाउंट पर नजर रख पाएंगे। साथ ही अकाउंट की सभी गतिविधियों को मैनेज कर पाएंगे। इस फीचर की वजह से किशोर वही कंटेंट देख पाएंगे, जो अभिभावक उन्हें दिखाना चाहेंगे। यूट्यूब नेे बताया कि इस फीचर को आने वाले कुछ समय में कुछ देशों में रोलआउट कर दिया जाएगा।

फैमिली सेंटर फीचर का फायदा
फैमिली सेंटर फीचर के जरिए अभिभावक आसानी से यूट्यूब अकाउंट के कमेंट,अपलोड्स, सब्सक्रिप्शन, लाइक और अन्य चीजों को भी मैनेज कर पाएंगे। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इस फीचर की वजह से अभिभावक अपने बच्चे के अकाउंट से किसी भी गलत कंटेंट को अपलोड होने से रोक सकते हैं। साथ ही अकाउंट पर किसी भी वीडियो को लाइवस्ट्रीमिंग होने से पहले चेक कर सकते हैं। इस फीचर में इसकी भी नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

फैमिली सेंटर फीचर का कैसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले डिवाइस में यूट्यूब एप खोलना है। इसके बाद फैमिली सेंटर के पेज पर जाना है।

इसके बाद क्यूआर कोड स्कैन करके अपने किशोर का अकाउंट लिंक कर सकते हैं।

इसके बाद ‘इंवाइट अ टीन’ के विकल्प पर क्लिक करना है।
अकाउंट लिंक करने के बाद बच्चे के सभी नोटिफिकेशन, लाइक और कमेंट्स पर आसानी से नजर रखी जा सकती है।

यूट्यूब फैमिली सेंटर में अभिभावक और बच्चे का अकाउंट लिंक होने के बाद अभिभावक के पास बच्चे का अकाउंट मैनेज करने की सुविधा होगी।

यूट्यूब के इस फीचर से अभिभावक की बड़ी चिंता दूर हो सकती है।