Headlines

नए कपड़े की तरह चमकेगा आपके भी घर का पोछा, बस धोने से पहले पानी में मिला दें ये एक चम्मच पाउडर

Spread the love

नई दिल्ली। गंदगी पोंछने और घर को साफ रखने के लिए हर कोई कपड़े का पोछा इस्तेमाल करता है। बेशक आप घर में कितने बार भी झाड़ू लगा लें, लेकिन जब तक आप घर में पोछा नहीं लगाते, तब तक घर उतना साफ नहीं लगता।

फर्श को साफ रखने के लिए आपको दिन में कम से कम 1 बार पोछा तो लगाना ही पड़ता होगा। अगर आपके घर में बच्चे हैं फिर तो कई बार एक दिन में आपको 2 से 3 बार भी पोछा लगाना पड़ जाता है। लोग फर्श को साफ करने के लिए कई तरह के कपड़े और पोछे का इस्तेमाल करते हैं।

आजकल तो डंडी वाले पोछे आ गए हैं, जिसकी वजह से अब आपको पोछा लगाने के लिए झुकना भी नहीं पड़ता होगा। लेकिन फर्श की सफाई करने वाला यह पोछा कुछ ही दिनों में गंदा नजर आने लगता है। अगर आप इसे सही से साफ नहीं करेंगे, तो 2 से 3 दिनों में ही यह आपको काला दिखने लगेगा।

अक्सर लोग घर के पोछे को किसी कोने वाली जगह पर छिपाकर रखते हैं। क्योंकि यह इतना ज्यादा गंदा होता है कि इसे छिपाना ही पड़ता है। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको को कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे, जिससे आपके घर का पोछा भी आपके कपड़े की तरह चमकता हुआ नजर आएगा।

गंदे हो गए पोछे के कपड़े को कैसे साफ करें?

पहला तरीका- फर्श को बार-बार कपड़े के पोछे से पोंछने की वजह से धूल, मिट्टी और मैल पोछे पर चिपक जाते हैं। इससे आप कितनी बार भी पोछे को पानी में डालें, इसमें से गंदगी निकलती ही रहती है। लेकिन अब आप मिनटों में कपड़े के पोछे को साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको किसी महंगे लिक्विड की जरूरत नहीं पडे़गी।

सबसे पहले आप एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करें। ध्यान रखें कि पानी को अच्छे से उबालना है।
इसके बाद आप इस पानी में 2 चम्मच नमक, 1 चम्मचडिटर्जेंट पाउडर और 1 चम्मच नींबू का रस मिला दें।
पानी को अच्छे से उबाल लें और इस एक बाल्टी में निकाल दें।
अब आप बाल्टी में कपड़े के पोछे को डालें और डंडी की मदद से हिलाएं।
आप चाहें, तो पोछे को तब तक पानी में रहने दें, जब तक पानी ठंडा नहीं होता।
इसके बाद पोछे को पानी से निकालें और इसे ब्रश की मदद से रगड़ें।
अब साफ पानी में पोछे को धो लें।
आप देखेंगे कि आपके घर का पोछा एकदम नए जैसा चमकने लगा है।