नई दिल्ली : अमिताभ बच्चन समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मों और जिंदगी से जुड़ी बातें साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट पर कुछ ऐसा लिखा कि उनके फैंस तमाम तरह की अटकलें लगाने लगे।
कल रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट साझा कीं। उस पोस्ट पर उन्होंने एक छोटा सा संदेश लिखा। कुछ ही देर में उनकी लिखी बात पर फैंस कमेंट करने लगे। यह कमेंट धीरे- धीरे अमिताभ बच्चन के बहू और बेटे, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तरफ मुड़ गए।
आखिर क्या है, पूरा मामला विस्तार से जानिए?
साधारण सी बात में छिपा संदेश
अमिताभ बच्चन ने अपनी पोस्ट पर लिखा, ‘अपना घर, चाहे वो कैसा भी हो, अपना घर होता है।’ कहने को तो यह सीधी और साधारण सी बात है। लेकिन इन दिनों ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी-शुदा जिंदगी को लेकर जो अफवाहें उड़ रही हैं, उनसे इस बात को जोड़ा जा रहा है। दरअसल, अफवाह है कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, दोनों अलगाव के रास्ते पर बढ़ चुके हैं। इसलिए हो सकता है कि अमिताभ बच्चन दोनों को संदेश देना चाहते हों, उन्हें समझाना चाहते हों।
बहन फिल्म के लिए हौंसला बढ़ाती दिखीं
लंबे समय से ऐश्वर्या और अभिषेक साथ भी नजर नहीं आए। हाल ही में जब अभिषेक की आने वाली फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ का प्रमोशन शुरू हुआ तो बहन श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया पर उनका हौंसला बढ़ाया लेकिन ऐश्वर्या की तरफ से कोई सपोर्ट नजर नहीं आया। इससे भी कुछ लोग अटकलें लगाने लगे कि सच में ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच कुछ ना कुछ समस्या तो जरूर है।
माने जाते हैं इंडस्ट्री के पावर कपल
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की जोड़ी को बॉलीवुड में एक पावर कपल के तौर पर देखा जा रहा है। पहले के इनके इंटरव्यू देखें तो पाएंगे कि यह एक-दूसरे को हमेशा सपोर्ट करते रहे। एक-दूसरे की खूबियों की तारीफ करते रहे हैं। लेकिन अब स्थिति बदली हुई दिख रही है। यह अलग बात है कि अभी तक अलगाव की अफवाहों पर ऐश्वर्या और अभिषेक की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है।