Headlines

कार में बेझिझक करवा सकते हैं ये पांच मोडिफिकेशन, नहीं टूटेगा कोई मोटर वाहन नियम

Spread the love

नई दिल्ली : देश में कारों की बिक्री में उतार-चढ़ाव का दौर चलता रहता है। इस फेस्टिव सीजन के दौरान काफी लोग नई खरीदने की तैयारी कर रहे होंगे। वहीं, अगर आप अपनी पुरानी कार में किसी तरह की मोडिफिकेशन या बदलाव करने की सोच रहे हैं तो पहले इस खबर को जान लीजिए। दरअसल, काफी लोग अपनी कार में कुछ ऐसे मोडिफिकेशन करवा लेते हैं, जो मोटर वाहन कानून के खिलाफ होते हैं। ऐसे में इस खबर में जानिए कार में कौन से मोडिफिकेशन करवाने के बाद किसी तरह का कोई डर नही होता है। इसके साथ ट्रैफिक पुलिस भी कोई चालान नहीं करती है।

एलईडी लाइट

कार का एक्सटीरियर उसकी खूबसूरती बढ़ाने का काम करता है। आजकल आने वाली कारों में एलईडी लाइट मिलती है। हालांकि, पहले की कुछ कारों में हेलोजिन लाइट मिलती थी, ऐसे में अब इनकी जगह पर एलईडी लाइट लगवा सकते हैं। इस मोडिफिकेशन से कार चालकों को कोई जुर्माना नहीं देना होगा।

कार क्रोम का इस्तेमाल

आजकल की कारों में क्रोम का काफी इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में आप क्रोम में मोडिफिकेशन कर सकते हैं, मगर इस बात का ध्यान रखना है कि क्रोम में इतना बदलाव नहीं करना है कि कार की असली पहचान गायब न हो जाए।

पीपीएफ

कारों की सेफ्टी के लिए कई तरह के फीचर्स मिलते हैं। ऐसे ही कार के पेंट की सेफ्टी के लिए पीपीएफ यानी पेंट प्रोटेक्शन फिल्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। पीपीएफ को कार पर लगाने से पेंट की चमक बरकरार रहती है और इसकी लाइफ लंबी हो जाती है। ऐसे में काफी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। यह पूरी तरह से मोटर कानून के तहत आता है।

टायरों में बदलाव

कार के टायरों के साथ भी मोडिफिकेशन किया जा सकता है। कई बार नई कार के टायरों का डिजाइन लोगों को पसंद नहीं आता है, ऐसे में इन्हें बदला जा सकता है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखना है कि टायरों के साइज के साथ कोई छेड़छाड़ न हो और कंपनी द्वारा निर्धारित किए गए साइज ही होना चाहिए।
कलर कर सकते हैं चेंज

कार बाजार में ड्यूल टोन कलर का काफी क्रेज रहता है। अगर आपकी कार में ड्यून टोन कलर नहीं है तो आप इसे बदल सकते हैं। इसके लिए कोई मंजूरी नहीं लेनी होगी। साथ ही ट्रैफिक पुलिस भी किसी तरह का कोई चालान नहीं काटेगी।