नई दिल्ली : अभी तक जो ऐसे कपल थे जो शादीशुदा नहीं थे उन्हें ओयो होटल कमरे मुहैया करवाता था, लेकिन अब इस नियम में कंपनी की तरफ से बदलाव किया गया है तो क्या इसका असर दिल्ली-एनसीआर के अविवाहित जोड़ों पर भी पडे़गा?
हम जब भी कहीं घूमने जाते हैं तो हमेशा रुकने के लिए होटल देखते हैं। लोग कोशिश ये करते हैं कि उन्हें कम पैसों में एक अच्छा कमरा मिल जाए जो सुरक्षा के लिहाज से भी सही हो। वहीं, पिछले कुछ सालों से लोगों को ओयो अपने अंतर्गत आने वाले होटल में रुकने के लिए कमरा देने का काम कर रहा था और खासतौर पर ये सुविधा अविवाहित जोड़ों के लिए बड़ी काम आ रही थी।
ऐसा इसलिए क्योंकि ओयो अनमैरिड कपल्स को रूम दे रहा था और इस सुविधा का लाभ लोकल लोग भी ले सकते थे, लेकिन अब कंपनी की तरफ से इन नियमों में बदलाव किया गया है जिसके तहत कंपनी ने अब होटल संचालकों को अविवाहित कपल्स को रूम देने से मना किया है। ऐसे में अगर आप दिल्ली-एनसीआर के निवासी हैं तो क्या यहां के अविवाहित जोड़ों को भी ओयो के अंतर्गत आने वाले होटल में कमरा नहीं मिलेगा? तो चलिए इसका जवाब जानने की कोशिश करते हैं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं…
पहले जानते हैं कहां बंद हुआ है अविवाहित जोड़ों को रूम देना
सबसे पहले ये जान लें कि अभी सभी शहरों में इस नए नियम को लागू नहीं किया गया है। अभी इस नए नियम को सिर्फ उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में शुरू किया गया है। कंपनी की तरफ से होटल संचालकों को साफ कहा गया है कि ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी स्थिति में उन कपल्स को रूम नहीं देना है जो शादीशुदा नहीं हैं। वहीं, जो कपल रूम बुक करता है तो उनका मैरिज सर्टिफिकेट देखकर ही कमरा दिया जाए।
इसलिए बदला ओयो ने नियम
बात अगर इसकी की जाए कि आखिर ओयो ने अपने पुराने नियम में क्यों बदलाव किया गया तो ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि कई समाजिक संगठनों की तरफ से ओयो से अपील की जा रही थी कि अविवाहित जोड़ों को कमरा न दिया जाए। खासतौर पर मेरठ में इस मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध प्राप्त हुआ था जिसके बाद कंपनी की तरफ से फिलहाल सिर्फ मेरठ में इस नए फैसले को लागू किया गया।
ये लोग कर पाएंगे पहले की तरह कमरा बुक
जहां ओयो की तरफ से अविवाहित कपल्स के लिए कमरा बुक करने के नियमों में बदलाव किया गया है तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जिनके लिए नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें नीचे दिए गए लोग शामिल हैं:-
स्टूडेंट्स
सोलो ट्रैवलर
फैमिली
धार्मिक पर्यटक
बिजनेस पर्यटक।
दिल्ली-एनसीआर वालों को नहीं मिलेगा कमरा?
जो कपल्स दिल्ली-एनसीआर के हैं उनके लिए फिलहाल ये नया नियम लागू नहीं हुआ है क्योंकि कंपनी ने अभी सिर्फ मेरठ में इस नए नियम को लागू किया गया है। वहीं, ओयो की योजना अन्य शहरों से सामने आ रहे फीडबैक के आधार पर इसे बाकी शहरों में लागू करने की है। मौजूदा समय में तो दिल्ली-एनसीआर के अविवाहित कपल्स को कमरा मिल जाएगा, लेकिन अगर कंपनी इस नए नियम का विस्तार कर सकती है तो दिल्ली-एनसीएआर के अनमैरिड कपल्स के लिए दिक्कत खड़ी हो सकती है।