नई दिल्ली : आयुष्मान कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसके जरिए कार्डधारक अपना हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है। इसी क्रम में भारत सरकार ने इस योजना से 70 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को जोड़ने का एलान किया है। इसके तहत अब ये लोग भी मुफ्त इलाज का लाभ ले सकेंगे। पर इन सबके बीच अभी लोगों के मन में इसको लेकर कई सवाल हैं कि क्या इसका लाभ हर बुजुर्ग को मिलेगा? क्या इसके अंदर भी कोई कैटेगरी होगी जिनका आयुष्मान कार्ड बनेगा आदि? तो चलिए आपके मन में चल रहे ऐसे ही सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं। आप अगली स्लाइड्स में अपने सवालों के जवाब जान सकते हैं…
सवाल: अगर आप पहले से केंद्र सरकार की हेल्थ स्कीम यानी सीजीएचएस, पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना यानी ईसीएचएस या आयुष्मान भारत योजना केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल यानी सीएपीएफ जैसी किसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ ले रहे हैं तो क्या होगा?
जवाब: ऐसे में आपके पास एक ऑप्शन होगा जिसमें या तो आप अपनी मौजूदा समय में चल रही स्कीम को चुन सकते हैं या फिर एबी पीएम-जेएवाई से जुड़ सकते हैं।
सवाल: ईएसआई और निजी हेल्थ इंश्योरेंस वालों को मिलेगा लाभ?
जवाब: अगर आप ईएसआई की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं तो भी आप आयुष्मान योजना का लाभ ले सकेंगे
वहीं, अगर आपने कोई निजी हेल्थ इंश्योरेंस ले रखा है और आपकी उम्र 70 साल या उससे अधिक है तो भी आप आयुष्मान कार्ड बनवाकर लाभ ले सकते हैं।
सवाल: पति-पत्नी दोनों को मिलेगा लाभ या नहीं?
जवाब: मान लीजिए कि पति-पत्नी हैं जिनकी उम्र 70 साल या उससे अधिक है तो ऐसी स्थिति में दोनों को अलग-अलग 5-5 लाख रुपये का लाभ नहीं मिलेगा। बल्कि, पति-पत्नी दोनों का एक ही आयुष्मान कार्ड बनेगा और 5 लाख रुपये का कवर दोनों के लिए होगा।
सवाल: जो परिवार नहीं आता योजना के दायरे में, क्या उसे लाभ मिलेगा?
जवाब: अगर आपका परिवार आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्र नहीं है तो आपको योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा, लेकिन अगर ऐसी स्थिति में आपके परिवार में 70 साल या उससे अधिक के बुजर्ग हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ मिलगा।