Headlines

चुनाव आयोग क्यों जारी करता है EPIC नंबर, जाने EPIC नंबर के बारे में सारी जानकारी…

Spread the love

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग राज्यों के मतदाताओं के वोटर कार्ड पर एक जैसे इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड (EPIC) नंबर को लेकर उठ रहे सवाल को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इलेक्शन कमीशन ने स्पष्ट किया है कि एक जैसे EPIC संख्या का फर्जी वोटर्स से कोई संबंध नहीं है.इलेक्शन कमीशन ने कहा, “आयोग ने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट और मीडिया रिपोर्ट्स का संज्ञान लिया है, जिसमें दो अलग-अलग राज्यों के वोटर्स के EPIC नंबर एक जैसे होने का मुद्दा उठाया गया है. इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि कुछ मतदाताओं के EPIC नंबर एक जैसे हो सकते हैं, लेकिन एक ही EPIC नंबर वाले मतदाताओं के लिए डेमोग्राफिक डिटेल, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केंद्र सहित अन्य विवरण अलग-अलग होते हैं.”चुनाव आयोग ने आगे कहा कि EPIC नंबर चाहे जो भी हो, कोई भी मतदाता अपने राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर ही वोट डाल सकता है, जहां उसका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है और कहीं और नहीं .

इस बीच यह सवाल उठता है कि आखिर यह EPIC नंबर क्या है. इसे चुनाव आयोग क्यों जारी करता है और भारतीय नागरिकों के लिए कितना जरूरी है?क्या है EPIC नंबर ?EPIC का मतलब है इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिफिकेशन कार्ड और EPIC नंबर वोटर आईडी कार्ड नंबर है. भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया वोटर आईडी कार्ड 18 साल से अधिक आयु के भारतीय नागरिकों के लिए पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है. वोटर आईडी कार्ड के जरिए भारतीय नागरिक नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय चुनावों में अपना वोट डाल सकते हैं.EPIC नंबर के जरिए मतदाता पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें?भारत के चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाएं.होमपेज पर “डाउनलोड ई-ईपीआईसी” विकल्प सर्च करें और उस पर क्लिक करें.अपने रजिस्टर सेलफोन नंबर पर दिए गए वन-टाइम पासवर्ड (OTP) को अपने ई-ईपीआईसी नंबर या फ़ॉर्म 16 नंबर के साथ दर्ज करें.

प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ‘EPIC ऑनलाइन डाउनलोड करें’ का विकल्प चुनें.अपना EPIC नंबर कैसे चेक करें?नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.अपना नाम, जन्मतिथि, पिता या पति का नाम, लिंग और राज्य जैसे जानकारी दर्ज करें.कैप्चा कोड सही ढंग से दर्ज करने के बाद ‘सर्च’ बटन पर क्लिक करें.अगर दिया गया डेटा रिकॉर्ड से मेल खाता है, तो आपका EPIC नंबर स्क्रीन के नीचे दिखाई देगा.क्यों जरूरी है EPIC नंबर?EPIC नंबर की मदद से विभिन्न चुनावी सेवाओं तक एक्सेस किया जा सकता है. इसके जरिए वोटर स्टेट्स की जांच, मतदाता पहचान पत्र पर जानकारी बदलना और मतदाता पहचान पत्र आवेदन कुछ ऐसी सेवाएं हैं, जिनका लाभ उठाया जा सकता है.

चूंकि हर मतदाता के लिए EPIC नंबर अलग-अलग होता है, इसलिए फर्जी मतदान से बचा जा सकता है. EPIC नंबर की मदद से कई अन्य डिटेल की भी जांच की जा सकती है. EPIC नंबर होने से यह साबित होता है कि आप मतदान करने के योग्य हैं. EPIC नंबर के आधार पर, मतदाता सूची का विवरण राज्य और केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है.