Headlines

दाऊद इब्राहिम की सरेआम पिटाई करने वाला कौन था वह डॉन, कहते थे जिसे पठान…

Spread the love

दाऊद इब्राहिम का नाम तो भारत में तो शायद ही कोई ऐसा होगा, जो नहीं जानता होगा. मुंबई का डॉन और आतंकवादी दाऊदी इब्राहिम भारत में कई बड़े हमलों के लिए जिम्मेदार है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दाऊद से बड़ा भी एक डॉन था, जिसने सरेआम दाऊद की पिटाई की थी. आज हम आपको उसके बारे में बताएंगे.

दाऊद इब्राहिमबता दें कि दाऊद इब्राहिम कासकर का जन्म 1955 में मुंबई में हुआ था. वहीं उसकी परवरिश मध्य मुंबई की एक झुग्गी बस्ती डोंगरी में हुई थी. दाऊद इब्राहिम के पिता एक पुलिस कांस्टेबल थे. हालांकि दाऊद इब्राहिम बचपन से ही चोरी और धोखाधड़ी के मामले में आगे था, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने बहुत कम उम्र से ही चोरी, डकैती और धोखाधड़ी जैसे कामों में शामिल हो गया था. दाऊद इब्राहिम से बड़ा डॉनक्या आप जानते हैं कि दाऊद इब्राहिम से बड़ा भी एक डॉन मुंबई में था. इन डॉन में से एक नाम करीम लाला था. करीम लाला को पठानों का गॉडफादर के रूप में जाना जाता है.

बता दें कि करीम लाला को माफिया वर्ल्ड में पठान सरदार के नाम से भी जाना जाता था. हालांकि करीम लाला का जन्म मुंबई में नहीं हुआ था, उसका जन्म अफगानिस्तान में हुआ था. कहा जाता है कि अफगानिस्तान में जन्म लेने के बाद करीम लाला पाकिस्तान के पेशावर से होते हुए मुंबई पहुंचा था.

दाऊद इब्राहिम से बड़ा डॉनमुंबई में डॉन बनने के बाद 6 फीट लंबे करीम लाला वहां पर वसूली, दारू, जुएं के अड्डे और हीरे-जवाहरातों की तस्करी का काम करता था. कहा जाता है कि वह अक्सर पठानी सूट पहनता था, उस समय उसकी पर्सनालिटी के कारण हाजी मस्तान उसे असली डॉन कहकर बुलाता था. एक बार किसी मामले में करीम लाला ने सरेआम दाऊद की जमकर पिटाई की थी. हालांकि 1940 का दशक आते-आते अंडरवर्ल्ड में खून खराबा बंद हो चुका था, उस वक्त खासकर के स्मगलिंग का धंधा जोरों पर था. कहा जाता है कि करीम लाला ने ही मुंबई में शराब की अवैध बिक्री और जुएं के अड्डे शुरू किए थे.इस डॉन ने की थी दाऊद इब्राहिम की पिटाईमुंबई में जब दाऊद ने तस्करी के धंधे में हाथ डाला था, तो इससे करीम लाला परेशान था. जिसके बाद ही इन दोनों के बीच दुश्मनी खुलकर सामने आई थी.

कहा जाता है कि एक बार दाऊद इब्राहिम मुंबई में ही करीम लाला के सामने पढ़ गया था. जिसके बाद करीम लाला ने जमकर दाऊदी की सरेआम पिटाई की थी. करीम लाला और दाऊद की लड़ाईबता दें कि मुंबई में गैंगस्टर्स के बढ़ने के साथ ही करीम लाला, हाजी मस्तान समेत कई गैंगस्टर्स ने अपने इलाके बांट हुए थे. उसी समय दाऊद ने अपने भाई शब्बीर के साथ तस्करी का काम शुरू किया था. जानकारी के मुताबिक जिसके बाद करीम लाला की दाऊद गैंग से दुश्मनी हो गई थी. ये दुश्मनी इतनी बढ़ गई थी कि 1981 में करीम लाला की गैंग ने दाऊद के भाई शब्बीर की हत्या कर दी थी. इस हत्या के बाद दाऊद गैंग और पठान गैंग के बीच लड़ाई की शुरूआत हुई थी. इस दौरान बदला लेने के लिए 1986 में दाऊद के साथियों ने करीम लाला के भाई रहीम खान की हत्या कर दी थी.