जब भी करवाएं बैंक खाता बंद तो भूलकर न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है नुकसान

Spread the love

नई दिल्ली : लगभग हर कोई बैंक खाता खुलवाता है और इसमें अपनी जमा पूंजी रखता है, लेकिन कई मौके ऐसे भी आते हैं या कई कारणों से लोग अपने बैंक खाते को बंद करवा देते हैं। इस दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

जाहिर है कि आपका बैंक खाता तो जरूर होगा, फिर चाहे सैलरी अकाउंट ही क्यों न हो? आज के समय में तो लोग एक से ज्यादा बैंक खाते रखते हैं। जहां एक खाते से वो अपने रोजमर्रा की जरूरतों पर खर्च करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एक खाते में वे बचत करते हैं। जब आप खाता खुलावते हैं तो आपको एटीएम कार्ड से लेकर इंटरनेट बैंकिंग जैसी कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन कई बार लोग किन्हीं कारणों की वजह से अपने बैंक खाते को बंद करवा देते हैं। अगर आप भी अपने किसी बैंक खाते को बंद करवाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए। वरना आपका नुकसान हो सकता है। तो चलिए जानते हैं ये कौन सी बातें हैं जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए…

इन बातों का रखें ध्यान:-
अगर आपके पास भी बैंक खाता है और आप इस खाते को बंद करवा रहे हैं, तो जान लें कि एक साल के अंदर बैंक खाते को बंद करवाने से बचें। अगर आप एक साल के अंदर किसी बैंक खाते को बंद करवाते हैं तो आपको क्लोजिंग चार्ज देना पड़ता है। इसलिए एक साल बाद ही किसी बैंक खाते को बंद करवाना चाहिए जिससे कोई चार्ज भी नहीं लगता।

किसी कारण अगर आपको अपने खाते को जल्दी बंद करवाना पड़ रहा है तो इसके लिए कुछ दिन तय हैं। आप अपने बैंक खाते को 14 दिनों के भीतर बंद करवा सकते हैं और ऐसा करने पर आपको कोई क्लोजिंग चार्ज भी नहीं देना होता है। बैंक अपने ग्राहकों को 14 दिनों का समय देता है।

अगर आप अपने किसी बैंक खाते को बंद करवा रहे हैं तो जाहिर है कि आपके उस बैंक खाते में पैसे भी जमा होंगे। ऐसे में अगर आपके बैंक खाते में पैसे हैं तो आपको 20 हजार रुपये तक ही नकद दिए जाते हैं। इसे ऐसे समझें कि अगर आपके बैंक खाते में 20 हजार रुपये तक जमा है, तो आपको नकद मिल सकता है।

अब अगर आप सोच रहे हैं कि आपके खाते में अगर 20 हजार रुपये से ज्यादा पैसे जमा हैं, तो आपको बाकी पैसे कैसे मिलेंगे? तो जान लें कि इसके लिए भी व्यवस्था है। इसमें होता ये है कि आपको बैंक में अपने किसी दूसरे बैंक खाते की जानकारी देनी होती है और बैंक आपके उस खाते में वो पैसा ट्रांसफर कर देता है।