नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने बीते दिनों नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के तहत स्टूडेंट्स के लिए एक नए ID कार्ड की घोषणा की थी. इसे ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (APAAR) आईडी नाम दिया गया है. अपार आईडी के जरिए स्टूडेंट्स के एकेडमिक रिकॉर्ड्स और पहचान को एकसाथ रखने में मदद मिलेगी. इसे ‘वन नेशन वन स्टूडेंट ID’ कार्ड के तौर पर पेश किया गया है.अपार आईडी कार्ड बन जाने पर छात्रों को एक जगह से दूसरी जगह जाने पर अपने ओरिजनल एजूकेशनल डॉक्यूमेंट साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा इसका इस्तेमाल एनटीए द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं, एडमिशन, स्कॉलर्शिप, सरकारी लाभ, अवार्ड जारी करने, छात्रों, शिक्षकों और अन्य यूजर्स के लिए मान्यता आदि के लिए किया जा सकेगा.
क्या है नया APAAR ID कार्ड?APAAR ID कार्ड में देशभर के सभी स्टूडेंट्स की स्कूल से लेकर कॉलेज तक की सभी जानकारी शामिल होगी. इसके जरिए छात्रों के एकेडमिक रिकॉर्ड्स को डिजिटलाइज और सेंट्रलाइज किया जाएगा. इसके के चलते स्टूडेंट्स को अलग-अलग ID कार्ड्स संभालकर नहीं रखने होंगे और एकेडमिक रिकॉर्ड्स से लेकर सर्टिफिकेट्स और स्कॉलरशिप्स सबकी जानकारी एक जगह सुरक्षित रहेगी.अपार आईडी का फायदा प्राइवेट और गवर्मेंट स्कूल दोनों के छात्रों को होगा. इसके अलावा कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को भी इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे.
इसके अलावा अपार ID की मदद से छात्रों की मॉनीटरिंग भी की जा सकेगी.स्टूडेंट्स की APAAR ID को आधार कार्ड से भी इंटीग्रेट किया जाएगा. इससे उनकी पहचान या डेटावेरिफिकेशन करना आसान होगा.साथ ही छात्रों को हर जगह एजुकेशनल डाटा का ऐक्सेस आसानी से मिलेगा
.अपार आईडी कैसे बनाएं?APAAR ID बनाने के लिए https://apaar.education.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं.यहां आवश्यक जानकारी जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड, डेट ऑफ बर्थ और एड्रेस आदि दें.जानकारी अपडेट करने के बाद वेरिफिकेशन के लिए आपको मोबाइल पर ओटीपी मिलेगा.इस ओटीपी को रजिस्टर करें और वेरिफाई करें.सभी जानकारी सही भरने के बाद सबमिट करें.अब आपकी अपार आईडी बन जाएगी और आपको इसकी जानकारी ईमेल या SMS मिलेगी