Headlines

त्वचा पर ज्यादा बॉडी लोशन लगाने से क्या होता है ? शरीर को घेर सकती हैं ये समस्याएं

Spread the love

नई दिल्ली : सर्दियों का मौसम आते ही लोग अपनी त्वचा की नमी बरकरार रखने के लिए बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आपको इससे होने वाले नुकसानों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए।

सर्दियों के मौसम में त्वचा काफी रूखी हो जाती है। इस परेशानी से बचने के लिए लोग बाजारों में मिलने वाले बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते हैं। बॉडी लोशन के इस्तेमाल से ही सर्दियों के मौसम में त्वचा की नमी बरकरार रहती है। बाजार में हर स्किन टाइप के हिसाब से बॉडी लोशन मिल जाता है, जो त्वचा के लिए काफी लाभदायक भी रहता है। पर, कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि बॉडी लोशन की वजह से ही त्वचा संबंधी कई समस्या पैदा होने लगती है।

बहुत से लोगों को ये समझ ही नहीं आता कि बॉडी लोशन से भी कुछ समस्या हो सकती है। जबकि सच ये है कि यदि इसका ज्यादा इस्तेमाल किया जाए तो आपको त्वचा इससे परेशान हो सकती है। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही दिक्कतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ज्यादा बॉडी लोशन के इस्तेमाल से होती हैं।

पोर्स बंद होना

हर बॉडी लोशन में तैलीय तत्व पाए जाते हैं जो चेहरे के नाजुक रोम छिद्रों को बंद कर सकते हैं। इससे ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और पिंपल्स हो सकते हैं। ऐसे में यदि आप ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो इससे ये परेशानियां सामने आ सकती हैं।

चेहरे पर अतिरिक्त तेल की समस्या

यदि आपकी त्वचा तैलीय है तो आपको ज्यादा बॉडी लोशन के इस्तेमाल से बचना चाहिए, क्योंकि बॉडी लोशन भी त्वचा को तैलीय बनाने का काम करता है। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा अत्यधिक तैलीय महसूस हो सकती है। ऐसे में अपनी त्वचा के हिसाब से ही इसका इस्तेमाल करें।

हो सकती है एलर्जी

सर्दियों के मौसम में त्वचा अधिक संवेदनशील हो जाती है। ऐसे में यदि आप बॉडी लोशन का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो इससे एलर्जी की समस्या उत्पन्न हो सकती है। यदि ये आपके बॉडी टाइप के हिसाब से नहीं होगा, तो एलर्जी की समस्या का सामना आपको करना पड़ सकता है।

बढ़ सकती है मुंहासों की समस्या

बॉडी लोशन में पाए जाने वाले तैलीय तत्व चेहरे के रोम छिद्रों में फंस सकते हैं, जिससे मुंहासे हो सकते हैं। ऐसे में चेहरे के लिए तो हमेशा फेस क्रीम का ही इस्तेमाल करें, ताकि आपको इस समस्या से जूझना न पड़े।

बिगड़ सकता है त्वचा का पीएच लेवल

बॉडी लोशन का उपयोग चेहरे पर करने से त्वचा की नमी का संतुलन बिगड़ सकता है। ये या तो त्वचा को बहुत तैलीय बना सकता है या प्राकृतिक नमी को खत्म करके रूखापन पैदा कर सकता है। चेहरे की त्वचा की देखभाल अलग से करना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह शरीर की अन्य त्वचा की तुलना में अधिक संवेदनशील होती है।