Headlines

एंड्रॉयड स्मार्टफोन की चार्जिंग किन कारणों से हो जाती है स्लो, इन चीजों को करें चेक

Spread the love

नई दिल्ली : अगर आपका स्मार्टफोन या चार्जर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है, तो चार्जिंग धीमी हो सकती है। सुनिश्चित करें कि आपके डिवाइस और चार्जर दोनों फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हों।

आज भी एंड्रॉयड फोन यूजर्स की संख्या बहुत ज्यादा है। मेड इन इंडिया होने के बाद भी आईफोन यूजर्स की संख्या नहीं बढ़ रही है। तमाम घरों में आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन मिल जाएगा। एंड्रॉयड फोन के साथ कई तरह की दिक्कतें समय के साथ-साथ आती हैं उनमें से एक स्लो चार्जिंग का है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन की चार्जिंग कई बार धीमी पड़ जाती है जिसके बाद हम समझ नहीं पाते हैं कि आखिर यह कैसे हुआ। हम इसके लिए कई बार सर्विस सेंटर और कई बार दुकानों पर विजिट करते हैं।

स्लो चार्जिंग के क्या हैं कारण?
आमतौर पर पावर सोर्स का कमजोर या गड़बड़ होना, वायरलेस चार्जिंग अथवा चार्जिंग पोर्ट पर गंदगी होने से स्मार्टफोन की चार्जिंग स्लो हो जाती है। इसके अलावा, चार्जिंग पर लगाकर फोन इस्तेमाल करने, बैकग्राउंड में एप खुला छोड़ देने, पुरानी बैटरी या तापमान बढ़ जाने से भी चार्जिंग धीरे हो सकती है।

कभी-कभी सॉफ्टवेयर अपडेट्स के कारण भी चार्जिंग में समस्या आ सकती है। यदि सॉफ्टवेयर में बग्स होते हैं, तो ये बैटरी पर प्रभाव डाल सकते हैं। कभी-कभी चार्जिंग स्लो इसलिए भी होती है क्योंकि जिस सॉकेट या बिजली की आपूर्ति से आप चार्ज कर रहे हैं, वहां पावर की समस्या होती है।