Headlines

आज से करें जुरासिक पार्क की सैर, डायनसोर के नजारे मोह लेंगे आपका मन, ये हैं टिकट की दरें, तस्वीरें

Spread the love

लखनऊ : लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में आज से जुरासिक पार्क शुरू हो रहा है। इसमें आपको तरह-तरह के नजारे देखने को मिलेंगे। टिकट के दाम भी तय हो गए हैं।

डायनासोर की दुनिया का रोमांच बुधवार से राजधानीवासी महसूस करेंगे। जनेश्वर पार्क में जुरासिक पार्क का औपचारिक शुभारंभ होगा।

एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि जुरासिक पार्क का विधिवत शुभारंभ बाद में होगा। एक टिकट 120 रुपये का है। तीन साल तक के बच्चों का टिकट नहीं लगेगा।

वहीं, तीन साल से अधिक और 12 साल तक के बच्चों का आधा टिकट लगेगा, लेकिन यह सुविधा एक महीने बाद मिलेगी।

तब तक इनका भी पूरा टिकट लगेगा। जुरासिक पार्क में डायनासोर की राइडिंग के लिए 30 रुपये का अलग से टिकट लगेगा।

एलडीए ने जनेश्वर मिश्र पार्क का टिकट 10 के बजाय 15 रुपये का कर दिया है। मासिक पास 100 के बजाय 150 रुपये और वार्षिक पास 1100 के बजाय 1500 रुपये का किया जाएगा।

हालांकि, इसे अभी लागू नहीं किया गया है। वीसी ने बताया कि मासिक पास के लिए प्रमुख सचिव आवास स्तर से मंजूरी लेनी होगी। पार्क में मौजूद लेजर शो, थ्रीडी मूविंग चेयर थिएटर शो के टिकट के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं।

आज से औपचारिक रुप से शुरू हो जाएगा जुरासिक पार्क।

ऐसे उम्मीद की जा रही है कि यह पार्क लोगों को पसंद आएगा।