ट्विंकल ने दूसरा बच्चा करने से पहले अक्षय के सामने रखी थी ये शर्त, करियर पर हुआ था असर

Spread the love

नई दिल्ली : अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने 2001 में शादी की थी। दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं। बेटे का नाम आरव और बेटी का नाम नितारा है। आरव उनका पहला बच्चा है। ट्विंकल खन्ना को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता हैं। एक बार उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए कहा था कि उन्होंन दूसरा बच्चा करने से पहले अक्षय कुमार के सामने एक शर्त रखी थी।

फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में आने वाले कलाकार अपने जीवन से जुड़े मजेदार खुलासे करते हैं। इस शो के पांचवे सीजन के एक एपिसोड में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना नजर आए थे। इस दौरान ट्विंकल ने बताया था कि उन्होंने अपने पति अक्षय कुमार से कह रखा था कि अगर वो समझदारी वाली फिल्मों में काम नहीं करेंगे तो वो दूसरा बच्चा नहीं करेंगी।

ट्विंकल खन्ना के इस खुलासे के बाद करण जौहर ने कहा था कि वाकई में जब अक्षय कुमार को दूसरा बच्चा चाहिए था तो उन्होंने अपनी फिल्मों का चयन बदल दिया था। वहीं, अक्षय कुमार ने मजाकिया अंदाज में करण से कहा था कि आप ट्विंकल को बढ़िया ढंग से जानते हो। मैं बता नहीं सकता कि मुझे रोजाना किन-किन चीजों से गुजरना पड़ता है।

ट्विंकल खन्ना ने अपने दूसरे बच्चे के रूप में साल 2012 में नितारा को जन्म दिया था। अगर उस समय के आस-पास की अक्षय की फिल्मों पर नजर डालें तो हम पाते हैं कि उन्होंने एयरलिफ्ट, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, ओह माय गॉड और पैडमैन समेत कई अच्छे विषयों वाली फिल्मों में काम किया था।

अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन किया। वो पिछली बार खेल खेल में नजर आए। फिल्म ने बमुश्किल 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इससे पहले उन्होंने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और सरफिरा में काम किया था और दोनों ही नहीं चल पाई थी। उनकी आगामी फिल्मों में भूत बंगला, स्काईफोर्स, जॉली एलएलबी 3 और वेलकम टू द जंगल शामिल हैं।