प्रयागराज तक जाने वाली ये ट्रेन हैं बेस्ट, महाकुंभ के लिए अभी से करा लें टिकट

Spread the love

नई दिल्ली : दिल्ली से प्रयागराज के लिए ट्रेन का टिकट 700 रुपये से 2000 रुपये तक में आसानी से मिल सकता है। 14-15 जनवरी के बाद का रेल टिकट कराया जा सकता है।

महाकुंभ मेला 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है। संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा। 45 दिनों के कुंभ मेले में शामिल होने के लिए आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग या वायु मार्ग से पहुंच सकते हैं। दिल्ली से प्रयागराज की दूरी लगभग 676 किमी है। सड़क मार्ग से सफर करीब साढ़े दस घंटे में पूरा किया जा सकता है। ट्रेन से कम से कम 6 घंटे का सफर तय करना होता है। बजट में यात्रा के लिए रेल मार्ग बेहतर विकल्प है।

महाकुंभ के लिए देशभर से स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही हैं। आप बजट में ट्रिप के लिए ट्रेन या बस से यात्रा कर सकते हैं। हालांकि महाकुंभ में पर्यटकों की काफी भीड़ होती है। इसलिए पहले से ही टिकट बुक करा लें ताकि आसानी से कंफर्म टिकट मिल सके। कुंभ के लिए अभी से ट्रेन के टिकट बुक कराए जा सकते हैं। दिल्ली से प्रयागराज के लिए ट्रेन का टिकट 700 रुपये से 2000 रुपये तक में आसानी से मिल सकता है। 14-15 जनवरी के बाद का रेल टिकट कराया जा सकता है।

प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन

दिल्ली, कानपुर, वाराणसी से प्रयागराज के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस आसानी से मिल जाएगी। दिल्ली से सुबह 6 बजे वंदे भारत ट्रेन रवाना होगी जो कि दोपहर 12 बजकर 8 मिनट पर अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का टिकट 1420 रुपये और 2760 रुपये में मिल जाएगा।

तेजस राजधानी से लगभग 1715 रुपये के टिकट में प्रयागराज पहुंचा जा सकता है। दिल्ली से प्रयागराज के बीच ये ट्रेन सिर्फ कानपुर में रुकती है। शाम को 5:10 पर रवाना होकर रात 12 बजे प्रयागराज पहुंच जाती है।

गरीब रथ दिल्ली से शाम को 4:10 पर रवाना होगी और 6:48 घंटे का सफर तय करके रात लगभग 11 बजे प्रयागराज पहुंचा देगी। इस थर्ड एसी ट्रेन का टिकट 730 रुपये का है। ये ट्रेन भी सिर्फ कानपुर ही रुकती है।

हल्दिया एक्सप्रेस आनंद विहार से रात साढ़े आठ बजे निकलेगी और सुबह 4 बजे तक प्रयागराज स्टेशन पहुंच जाएगी। इस ट्रेन का टिकट महज एक हजार रुपये का है। आनंद विहार से चलने वाली हल्दिया एक्सप्रेस गाजियाबाद के रास्ते कानपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचती है।

विक्रमशिला एक्सप्रेस दोपहर 01 बजकर 15 मिनट पर रवाना होती है और साढ़े सात घंटे का सफर तय करके रात 8:43 बजे प्रयागराज पहुंच जाती है। ट्रेन आनंद विहार से चलती है, जो कानपुर से सीधे प्रयागराज तक का सफर 925 रुपये में तय कर सकती है।

दिल्ली से प्रयागराज के लिए ट्रेन

इसके अलावा शिव गंगा एक्सप्रेस, प्रयागराज हमसफर, पूर्वा एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल और मगध एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेन शामिल हैं। इन सभी ट्रेनों में फिलहाल कंफर्म टिकट मिल रहा है। अभी से टिकट बुक करा लें ताकि बिना असुविधा के महाकुंभ में शामिल हो सके और आस्था की डुबकी लगाई जा सके।