नई दिल्ली : यदि आपकी भी शादी पक्की हो गई है लेकिन आप पार्लर में ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहती हैं तो दादी-नानी के कुछ नुस्खे फॉलो कर लें। इससे आपका चेहरा चमक उठेगा।
देव उठनी एकादशी के बाद से शादियों का सीजन शुरू हो गया है। जैसे ही शादियों का सीजन शुरू होता है, वैसे ही लोग शादी की तैयारी में जुट जाते हैं। शादी के दिन को खास बनाने के लिए दूल्हा और दुल्हन को काफी महीनों पहले से तैयारी करनी पड़ती है।
खासतौर पर अगर बात करें होने वाली दुल्हन की तो हर लड़की अपनी शादी में खूबसूरत दिखने के लिए काफी दिन पहले से स्किन केयर ट्रीटमेंट लेना शुरू देती है, लेकिन बहुत सी लड़कियों को ये सूट नहीं करता।
ऐसे में हम आपको दादी नानी के कुछ नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो दुल्हनों के लिए भी काफी फायदेमंद हैं। तो अगर आप पार्लर जाकर अपना पैसा खर्च नहीं करना चाहती हैं तो दादी-नानी के इन नुस्खों को अपना कर दमकती त्वचा पा सकती हैं। इन नुस्खों को अपनाने के लिए आपको पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
गुलाब जल और शहद से निखरेगी त्वचा
गुलाब जल और शहद का मिश्रण तैयार करके इसे कुछ देर के लिए चेहरे पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक छोड़कर गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे की नमी बरकरार रहती है।
नीम और हल्दी का फेस पैक
इस पैक के इस्तेमाल के लिए 1 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच नीम पाउडर और थोड़ी सी दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट तक सूखने दें, फिर धो लें। ये पैक चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करता है।
दही और बेसन का उबटन
इस पैक के इस्तेमाल के लिए 2-3 चम्मच बेसन और 2 चम्मच दही का पेस्ट बनाएं। इसे शरीर के विभिन्न हिस्सों पर लगाएं और धीरे-धीरे स्क्रब करें। कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो लें। ये एक अच्छा स्क्रब है, जो त्वचा को चमकाने का काम करता है।
चुकंदर का जूस और शहद से निखरेगी त्वचा
जिस तरह से चुकंदर शरीर के लिए काफी लाभदायक है, ठीक उसी तरह से इसका ताजा त्वचा के लिए भी वरदान है। इसके इस्तेमाल के लिए चुकंदर का जूस निकालें और उसमें शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक छोड़ें और फिर धो लें। चुकंदर में आयरन और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो त्वचा को चमकदार और सॉफ्ट बनाते हैं।
चाय की पत्तियों का पैक
चाय की पत्तियों को उबालकर उसमें थोड़ा सा दही और शहद मिला लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक छोड़ें, फिर धो लें। ये चेहरे पर आई थकान को दूर करने में मदद करेगा।
संतरे का स्क्रब
संतरे के छिलकों को सुखाकर उनका पाउडर बना लें। इसमें नींबू का रस और शहद मिलाकर स्क्रब बनाएं और चेहरे और शरीर पर लगाएं। फिर धो लें। संतरा चेहरे की डेड स्किन को खत्म करता है।